खण्ड शिक्षा अधिकारी पर एफआईआर, फिर हुआ शिक्षक का अंतिम संस्कार

खण्ड शिक्षा अधिकारी पर एफआईआर, फिर हुआ शिक्षक का अंतिम संस्कार

सुल्तानपुर : खंड शिक्षाधिकारी की डांट से क्षुब्ध होकर जान देने वाले शिक्षक सूर्य प्रकाश द्विवेदी के मामले में पुलिस ने शिक्षक पुत्र की तहरीर पर बीईओ के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज कर लिया है। एफआईआर की प्रति मिलने के बाद परिजनों ने गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार किया।

बल्दीराय थाने के केवटली गांव निवासी सूर्य प्रकाश द्विवेदी कुड़वार ब्लॉक के पूरे चित्ता रवनिया स्थित जूनियर हाईस्कूल में प्रभारी प्रधानाध्यापक थे। सोमवार को उन्होंने बीईओ से परेशान होकर विषाक्त पदार्थ खा लिया था। उसी रात ट्राॅमा सेंटर लखनऊ में उनकी मौत हो गई थी। मंगलवार शाम करीब 5:30 बजे कुड़वार-हलियापुर मार्ग स्थित केवटली गांव के मोड़ पर जैसे ही शव पहुंचा, परिजन शव को बीईओ कार्यालय ले जाने पर अड़ गए। देर रात तक पुलिस व प्रशासन के अधिकारी मान-मनौवल करते रहे। रात 11:45 बजे परिजन शव को घर ले गए थे।

बुधवार सुबह से ही पुलिस-प्रशासन के आला अधिकारियों ने गांव में डेरा डाल दिया था, लेकिन परिजन व शिक्षक नेता बिना बीईओ पर एफआईआर दर्ज कराए अंतिम संस्कार को राजी नहीं थे। गुरुवार की सुबह डीएम कृतिका ज्योत्सना एसपी के साथ शिक्षक के घर पहुंचीं। लंबी वार्ता के बाद एफआईआर दर्ज कराने की बात तय हुई। कुड़वार थाने में आरोपी बीईओ मनोजीत राव के खिलाफ खुदकुशी के लिए उकसाने व धमकाने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया।

यह भी पढ़े बलिया में 1982 स्कूलों पर हुई NAT परीक्षा, चक्रमण करते रहे बीएसए समेत अन्य जिम्मेदार

एफआईआर की नकल शिक्षक के भाई धर्म प्रकाश दुबे को मिली तो परिजन शव को लेकर कुड़वार के लिए निकल पड़े। कुड़वार के गोमती नदी के घाट पर शिक्षक के छोटे भाई धर्म प्रकाश दुबे ने उन्हें मुखाग्नि दी। इस दौरान वहां काफी गमगीन माहौल रहा। शिक्षक के अंतिम संस्कार के समय भाजपा नेता रामचंद्र मिश्र, महिमा शंकर द्विवेदी, अखिलेश तिवारी, कांग्रेस नेता अनिल मिश्र, प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष दिलीप पांडेय, राजेंद्र पांडेय, जिला प्रवक्ता राहुल तिवारी, दिनेश उपाध्याय, एचबी सिंह, नरेंद्र पांडेय, रणधीर सिंह, अभिनव निखर, राम बहादुर मिश्र, शिक्षा मित्र एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष दिनेश चंद्रा, मीडिया प्रभारी सुतीक्ष्ण तिवारी, प्रदीप यादव, धर्मेंद्र तिवारी, अंजनी तिवारी, केके सिंह, केवटली प्रधान राजेश यादव, दिनेश सिंह, प्रहलाद सिंह, बजरंग प्रजापति, पवन कुमार शुक्ल व आशीष यादव समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़े निरीक्षण में खुली पोल : 1800 दिन से अवकाश पर शिक्षिका, जांच में खुलेंगे और राज ; क्योंकि...

उधर, जिला प्रशासन ने सुरक्षा-व्यवस्था की कमान एडीएम प्रशासन पंकज सिंह को थमाई थी। उन्होंने परिजनों से लेकर शिक्षक नेताओं व ग्रामीणों से मामले का समाधान करने का प्रयास किया। उनके साथ सीआरओ शैलेंद्र मिश्र, एसडीएम सदर सीपी पाठक, एसडीएम बल्दीराय विदुषी सिंह, एसडीएम संजीव यादव, सीओ सिटी राघवेंद्र चतुर्वेदी, सीओ बल्दीराय सौरभ सावंत, तहसीलदार घनश्याम भारती भी लगे रहे।

बीईओ की गिरफ्तारी और निलंबन की मांग

प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला प्रवक्ता राहुल तिवारी ने बताया कि एसपी से आरोपी बीईओ को गिरफ्तार करने की मांग की गई है। प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष दिलीप पांडेय व जिला मंत्री एचबी सिंह ने बीएसए को ज्ञापन सौंपकर आरोपी बीईओ को निलंबित करने की मांग उठाई है। निलंबन न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।

बीईओ के बचाव में ज्ञापन

शिक्षक को खुदकुशी के लिए उकसाने के आरोपी बीईओ मनोजीत राव का बचाव करने के लिए एक संगठन आगे आया है। मोस्ट कल्याण संस्थान के जनरल सेक्रेटरी राम उजागिर यादव ने जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर बीईओ के खिलाफ लगाई धारा को हटाने की मांग की है।

Post Comments

Comments

Latest News

13 December Ka Rashifal : जानिएं क्या कहते हैं आपके सितारे 13 December Ka Rashifal : जानिएं क्या कहते हैं आपके सितारे
मेषसकारात्मक परिणाम देने वाले ऊर्जा आप में व्याप्त है। स्वास्थ्य थोड़ा मध्यम रहेगा। प्रेम-संतान की स्थिति मध्यम है। व्यापार सही...
कोषागार कर्मचारी संघ बलिया : अवधेश यादव फिर चुने गये अध्यक्ष
बलिया बेसिक की जनपदीय खेल प्रतियोगिता का शानदार आगाज, चमकें ये सितारे
21 दिसम्बर तक निरस्त रहेगी गाजीपुर से चलने वाली ये ट्रेन, इन गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन
Ballia News : जमीनी विवाद में मारपीट, तीन घायलों में एक युवक को लगी गोली
Ballia News : अन्नपूर्णा भवन निर्माण में अनावश्यक हस्तक्षेप से ग्रामीणों में रोष
शादी समारोह में शामिल युवक की गोली मारकर हत्या