बलिया : ध्यान दें शिक्षक, शिक्षामित्र और अनुदेशक, सभी शिक्षा क्षेत्रों के लिए अलग-अलग 'पार्टनर कोड' जारी
On



बलिया। महानिदेशक स्कूल शिक्षा उत्तर प्रदेश के आदेश के क्रम में मिशन प्रेरणा के अंतर्गत मौखिक पठन में सुधार लाने के लिए Google के साथ पार्टनरशिप की गई है। Google के Read Along मोबाइल एप्लीकेशन (जिसे पहले Google Bolo के नाम से जाना जाता था) के ज़रिये बच्चों के पढ़ने के कौशल में सुधार लाने का उद्देश्य है। उक्त आदेश एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बलिया के निर्देश के क्रम में सभी SRGs और ARPs को शिक्षकों के साथ चल रहे ऑनलाइन प्रशिक्षण में इस एप के बारे में बताना है। सुनिश्चित करना है कि सभी शिक्षक अभिभावकों को Read Along एप पर प्रशिक्षित कर लें।
उक्त शैक्षिक ऐप Read Along के विषय में जनपद बलिया के एसआरजी आशुतोष कुमार सिंह तोमर ने बताया कि जनपद के सभी प्राथमिक/उच्च प्राथमिक विद्यालय एवं कस्तूरबा गाँधी आवासीय बालिका विद्यालय के प्रधानाध्यापक/प्रभारी प्रधानाध्यापक/वार्डेन/ शिक्षक/शिक्षिका/शिक्षामित्र/अनुदेशक को Read Along ऐप स्वयं अपने मोबाइल फोन में इन्स्टॉल करके बच्चों के अभिभावकों के भी मोबाइल फोन में इन्स्टॉल करने के लिए प्रेरित करना है। साथ ही जनपद के सभी शिक्षा क्षेत्रों के लिए आवंटित आठ अंको के पार्टनर कोड से अपने सम्बंधित शिक्षा क्षेत्र के के कोड को भी सबमिट करना है। Read Along ऐप बच्चों में पठन क्षमता विकसित करने में सहायक होगा जिससे बच्चों में भाषा से सम्बंधित प्रेरणा लक्ष्य प्राप्त करने में सहायता मिलेगी। उक्त ऐप के विषय में अधिक जानकारी एवं समझने के लिए नीचे दिए गए वीडियो को देखें और वीडियो में दिए गए निर्देशों का पालन करें।
वीडियो का लिंक
https://youtu.be/eo8ikLBAkdc
Tags: Ballia News

Related Posts
Post Comments
Latest News
13 Jul 2025 06:49:47
मेषआज का दिन आपके लिए सकारात्मक रहेगा। सामाजिक गतिविधियों में आप सक्रिय रहेंगे और नए संपर्क बनेंगे, जो भविष्य में...
Comments