बलिया : पैसा निकालने बैंक पहुंची महिला को लगा जोर का झटका, सामने आई ये बात

बलिया : पैसा निकालने बैंक पहुंची महिला को लगा जोर का झटका, सामने आई ये बात


बैरिया, बलिया। बड़ौदा यूपी बैंक (पूर्वाचंल बैंक) की बैरिया शाखा से एक लाख तीस हजार रुपया फ्राड करके निकाल लिए जाने का मामला प्रकाश मे आया है। बैरिया थाना क्षेत्र के टेंगरही निवासी कौशल्या देवी पत्नी बहादुर यादव का बड़ौदा यूपी बैंक में खाता है, उस खाते से 13 किश्तों में एक लाख तीस हजार रुपया निकाल लिया गया है। वहीं, इस बैंक में दस हजार रुपया जमा करने पर जमा पर्ची पर हस्ताक्षर मुहर करा कर पर्ची उसे पकड़ा दिया गया है, किन्तु पैसे उसके खाते में नहीं डाले गये है।
मंगलवार को कौशल्या देवी बैंक में पैसा निकालने गयी तो उसके खाते से पैसे गायब थे। महिला द्वारा हंगामा मचाने पर बैंक में भीड़ इकट्ठा हो गयी। शाखा प्रबन्धक विनायक श्रीवास्तव ने क्षेत्रीय प्रबन्धक अशोक कुमार शुक्ला से पूरी बात बताई। क्षेत्रीय प्रबन्धक ने तत्काल इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्देश दिया। शाखा प्रबन्धक ने बताया कि उक्त महिला के खाते मे गुड्डु राम निवासी टेंगरही का आधार कार्ड फीड हो गया था, उसी आधार कार्ड से टेंगरही के सीएसपी संचालक कृष्णा वर्मा से मिलकर उक्त महिला के खाते से पैसा निकाला गया है। गुड्डू राम ने बैंक आकर स्वीकार किया है कि कृष्णा वर्मा ने अगूंठा लगाने के एवज में मुझे पचास हजार रुपये दिये है। शाखा प्रबन्धक से यह पूछा गया कि कौशल्या देवी के खाते में गुड्डु राम का आधार कैसे फीड हो गया ? क्या इसमे बैंक कर्मियो की मिली भगत है ? इस पर शाखा प्रबन्धक ने कहा इसकी जांच कराऊंगा। दस हजार की जमा पर्ची पर हमारे बैंक के किसी कर्मचारी का हस्ताक्षर नहीं है। जबकि कौशल्या देवी का कहना है कि मैने जमा पर्ची व पैसा बैंक के काउन्टर पर दिया था। काउन्टर पर बैठे व्यक्ति ने ही जमापर्ची का आधा हिस्सा फाड़कर हस्ताक्षर मुहर लगा कर दिया था।


शिवदयाल पांडेय 'मनन'

Post Comments

Comments

Latest News

कोषागार कर्मचारी संघ बलिया : अवधेश यादव फिर चुने गये अध्यक्ष कोषागार कर्मचारी संघ बलिया : अवधेश यादव फिर चुने गये अध्यक्ष
बलिया : उत्तर प्रदेश कोषागार कर्मचारी संघ की बलिया इकाई का गठन गुरुवार को हुआ। इसके लिए आयोजित बैठक में...
बलिया बेसिक की जनपदीय खेल प्रतियोगिता का शानदार आगाज, चमकें ये सितारे
21 दिसम्बर तक निरस्त रहेगी गाजीपुर से चलने वाली ये ट्रेन, इन गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन
Ballia News : जमीनी विवाद में मारपीट, तीन घायलों में एक युवक को लगी गोली
Ballia News : अन्नपूर्णा भवन निर्माण में अनावश्यक हस्तक्षेप से ग्रामीणों में रोष
शादी समारोह में शामिल युवक की गोली मारकर हत्या
Pushpa 2 : सातवें दिन 1000 करोड़ पार, पुष्पा 2 ने तोड़ा जवान-पठान समेत सबका रिकॉर्ड