आजादी का अमृत महोत्सव : BEO और BDO की मौजूदगी में बलिया के इस गांव में निकली प्रभातफेरी

आजादी का अमृत महोत्सव : BEO और BDO की मौजूदगी में बलिया के इस गांव में निकली प्रभातफेरी


दुबहर, बलिया। आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत शिक्षा क्षेत्र दुबहर में शहीद मंगल पांडेय के पैतृक गांव नगवां स्थित उनके स्मारक पार्क में खंड शिक्षा अधिकारी/नोडल अधिकारी अखिलेश कुमार झा के नेतृत्व में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।


इस दौरान निकाली गई प्रभात फेरी में उच्च प्राथमिक विद्यालय अखार, प्राथमिक विद्यालय अखार, दादा के छपरा, शिवपुर दियार नंबर 1, शिवपुर दियर कन्या, प्राथमिक विद्यालय जनाड़ी, सपहा, प्राथमिक विद्यालय नगवा, कन्या प्राथमिक नगवा, प्राथमिक विद्यालय नगवा पश्चिमी, प्राथमिक विद्यालय बन्धुचक, प्राथमिक विद्यालय माधोमठ, प्राथमिक विद्यालय चकिया के बारी के सैकड़ों बच्चें एवं शिक्षक शामिल हुए। 


प्रभात फेरी शहीद मंगल पांडे के पैतृक गांव तथा आस-पास के गांवों भ्रमण कर 'हर घर तिरंगा' का संदेश दी। इस दौरान मंगल पांडे अमर रहे, वीर सेनानी अमर रहे के नारों से क्षेत्र गुंजयमान रहा।इस मौके पर क्विज, रंगोली, पोस्टर प्रतियोगिता तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न विद्यालय के बच्चों ने प्रतिभाग कर प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया।

कार्यक्रम में ये रहे मौजूद

खंड शिक्षा अखिलेश कुमार झा, खंड विकास अधिकारी शकील अख्तर अंसारी, डॉ अब्दुल अव्वल, अल्ताफ अहमद, प्रधान प्रतिनिधि भुनेश्वर पासवान, अरुण कुमार, गणेशजी सिंह, विद्यासागर गुप्ता, रणजीत सिंह, रविंद्रनाथ गुप्ता, दुर्गेश सिंह, तिरुपति पांडेय, अनूप तिवारी, धीरेंद्र शुक्ला, राजकुमार गुप्ता, इंदु भूषण मिश्रा, राजेश कुँवर, विजय प्रकाश गुप्ता, अजहर हुसैन, विभूति पांडेय, सूर्य प्रताप यादव, हरिशंकर पाठक, अजय पांडेय, चंद्रप्रकाश, परवेज अंसारी, मोहम्मद कैश, मीना सिंह इत्यादि उपस्थित रहे। 

Related Posts

Post Comments

Comments

Latest News

नींद ने मौत में बदली रात : बंद कमरे में चार युवकों का शव मिलने से हड़कंप नींद ने मौत में बदली रात : बंद कमरे में चार युवकों का शव मिलने से हड़कंप
Kanpur News :  उत्तर प्रदेश के कानपुर में बुधवार की रात एक दर्दनाक हादसा सामने आया, जहां फैक्टरी के कमरे...
नाले में मिला सूचना विभाग के डिप्टी डायरेक्टर का शव
BALLIA BREAKING : ददरी मेला में 20 नवम्बर को कॉमेडी नाइट्स, जरूर आइएं
Ballia News : एससी-एसटी एक्ट में दो अभियुक्तों को तीन-तीन साल कारावास, अर्थदंड भी लगा
20 November Ka Rashifal : कैसा रहेगा अपना गुरुवार, पढ़ें आज का राशिफल
हैंडबॉल नेशनल में फील्ड ऑफिसर होंगी बलिया की यह शिक्षिका 
बलिया में दर्दनाक हादसा : अंतिम संस्कार में शामिल होने आया युवक गंगा में डूबा