आजादी का अमृत महोत्सव : BEO और BDO की मौजूदगी में बलिया के इस गांव में निकली प्रभातफेरी




इस दौरान निकाली गई प्रभात फेरी में उच्च प्राथमिक विद्यालय अखार, प्राथमिक विद्यालय अखार, दादा के छपरा, शिवपुर दियार नंबर 1, शिवपुर दियर कन्या, प्राथमिक विद्यालय जनाड़ी, सपहा, प्राथमिक विद्यालय नगवा, कन्या प्राथमिक नगवा, प्राथमिक विद्यालय नगवा पश्चिमी, प्राथमिक विद्यालय बन्धुचक, प्राथमिक विद्यालय माधोमठ, प्राथमिक विद्यालय चकिया के बारी के सैकड़ों बच्चें एवं शिक्षक शामिल हुए।
कार्यक्रम में ये रहे मौजूद
खंड शिक्षा अखिलेश कुमार झा, खंड विकास अधिकारी शकील अख्तर अंसारी, डॉ अब्दुल अव्वल, अल्ताफ अहमद, प्रधान प्रतिनिधि भुनेश्वर पासवान, अरुण कुमार, गणेशजी सिंह, विद्यासागर गुप्ता, रणजीत सिंह, रविंद्रनाथ गुप्ता, दुर्गेश सिंह, तिरुपति पांडेय, अनूप तिवारी, धीरेंद्र शुक्ला, राजकुमार गुप्ता, इंदु भूषण मिश्रा, राजेश कुँवर, विजय प्रकाश गुप्ता, अजहर हुसैन, विभूति पांडेय, सूर्य प्रताप यादव, हरिशंकर पाठक, अजय पांडेय, चंद्रप्रकाश, परवेज अंसारी, मोहम्मद कैश, मीना सिंह इत्यादि उपस्थित रहे।

Related Posts
Post Comments

Comments