बलिया : SDM का आदेश, फिर भी आधार बनाने से परहेज कर रहे बैंक व डाकघर

बलिया : SDM का आदेश, फिर भी आधार बनाने से परहेज कर रहे बैंक व डाकघर



बैरिया, बलिया। आधार कार्ड बनवाने के लिए SDM बैरिया सुरेश कुमार ने तहसील के सभी राष्ट्रीयकृत बैंकों व डाकघरों की बैठक कर आदेश दिया था कि हर हाल में सरकार की मंशानुरूप आधार कार्ड बनाये। बैठक के बाद बैरिया, रानीगंज व दलन छपरा डाकघर में आधार कार्ड बनना शुरु हुआ। दो चार दिन बाद रानीगंज व बैरिया डाकघर में आधार बनाने का कार्य बन्द हो गया। एक मात्र तहसील क्षेत्र के दलन छ्परा डाकघर में आधार बन रहा है। 

एसडीएम के आदेश के बाद भी राष्ट्रीयकृत बैंकों ने आधार बनाना शुरु नहीं किया। अब स्थिति यह है कि अकेले दलन छपरा डाकघर पर पूरे तहसील के लोग आधार कार्ड बनवाने के लिए उमड़ जा रहे हैं। वहां पर रोजाना तूं तूं मै मै हो रहा है। सुबह 09 बजे से रात 10 बजे तक लोगों का जमावड़ा हो रहा है। SDM  के आदेश का असर अन्य डाकघरों व राष्ट्रीयकृत बैंकों पर नहीं पड़ा। वहीं दलन छपरा के उपडाकपाल विनोद कुमार यादव ने बताया कि एसडीएम के आदेश के बाद दलन छपरा में आधार बन रहा है, लेकिन यहां पर दूर दूर से सैकड़ों लोग पहुंच रहे है, जिन्हे नियंत्रण करना डाकघर के बूते से बाहर है। अगर दो चार जगह और आधार बनता तो दलन छपरा में सर्वाधिक भीड़ नहीं होती। यहां रोज मारपीट की स्थिति उत्पन्न हो रही है। उधर, SDM सुरेश कुमार ने बताया कि तहसील के सभी राष्ट्रीयकृत बैंकों व डाकघरों में आधार बनाने के लिए आदेश दिया गया है। आदेश की अवहेलना करने वालों के खिलाफ रिपोर्ट भेजी जायेगी। उन्होने पुनः जोर देकर कहा कि सभी डाकघर व बैंक आधार बनाने का काम यदि शुरू नहीं भी किये हो तो शुरू कर दे, अन्यथा जांच में पकड़े जाने पर कार्रवाई तय है।


शिवदयाल पांडेय 'मनन'

Related Posts

Post Comments

Comments

Latest News

खेजुरी बाजार मनियर मोड़ पर बलिया पुलिस को मिली सफलता खेजुरी बाजार मनियर मोड़ पर बलिया पुलिस को मिली सफलता
बलिया : पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह द्वारा अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के क्रम में खेजुरी...
नहीं रही 'पवित्र रिश्ता' की एक्ट्रेस प्रिया, 38 की उम्र में कैंसर से हार गईं जिन्दगी की जंग
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव : प्रशिक्षण में अनुपस्थित बीएलओ पर एक्शन, Ballia DM ने दिए निर्देश
बलिया में 14 उप निरीक्षकों का ट्रांसफर, बदले तीन पुलिस चौकी प्रभारी
Ballia में मिली लावारिस बाइक, आखिर क्या हैं राज ?
31 August ka Rashifal : कैसा रहेगा अपना रविवार, पढ़ें आज का राशिफल
बलिया में अधिवक्ता पर जानलेवा हमला