सांसद ने बलिया के छः किसानों को दिया ट्रैक्टर की चाबी, कही ये बात

सांसद ने बलिया के छः किसानों को दिया ट्रैक्टर की चाबी, कही ये बात


बलिया। सबमिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन योजनातर्गत स्व. चौधरी चरण सिंह (पूर्व प्रधानमंत्री) की जयंती पर बुधवार को ऑफिसर्स क्लब में किसान सम्मान दिवस एवं किसान मेला/प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।इसका उद्घाटन सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने फीता काटकर किया।सांसद ने जनपद के छः किसानों को फसल उत्पादन में प्रथम स्थान लाने पर 'मुख्यमंत्री कृषक उपहार योजना' के तहत ट्रैक्टर की चाबी दिया। इस दौरान किसानों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। 
किसान मेला में दूर-दराज से आये किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि जब मैं किसानों के कार्यक्रम में होता हूं तो अपने को परिवार का होना समझता हूं। किसान खाता भी है और खिलाता भी है। चौधरी चरण सिंह किसानो के पसीने और मेहनत को सलाम करते थे। उन्होंने कहा कि जो शान से रहता है, वही किसान है। मैंने प्रधानमंत्री जी से आग्रह करके किसानों के खाते में छः हजार रुपये भेजने की नियमावली बनवायी। किसान पेंशन की व्यवस्था करायी। जनपद के अधिकारियों को निर्देश दिया कि किसान को उत्तर प्रदेश एवं केंद्र सरकार की योजनाओं के बारे में पूरा पूरा बताएं। जनपद में गंगा नदी एवं घाघरा नदी के किनारे ऑर्गेनिक खेती होगी। जल संरक्षण का कार्य आने वाले दिनों में किया जाएगा। जिलाध्यक्ष जयप्रकाश साहू ने किसानों से आग्रह किया कि इसी तरह का कार्यक्रम सभी विकास खंडों पर 25 दिसम्बर को आयोजित है। 

किसानों को ऑर्गनिक खेती एवं अन्य योजनाओं के बारे दी जानकारी

किसान गोष्ठी में उपस्थित किसानों को उप कृषि निदेशक इंद्राज ने विभिन्न योजनाओं एवं फसलों को रोग से बचाव एवं मिट्टी शोधन के बारे में जानकारी दी। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी द्वारा पशुपालन विभाग की सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं के विषय में जानकारी दी। समस्त विकास खंडों में सीमन उपलब्ध है, जिससे 95 प्रतिशत बछिया पैदा होगी। इसकी कीमत तीन सौ रुपये हैं। किसान इसका लाभ उठाएं। जिला उद्यान अधिकारी नेपाल राम ने किसानों को बागवानी, सब्जी, फूल, फल एवं पाली हाउस द्वारा खेती करने के विषय में जानकारी दी। कार्यक्रम में कृषि से संबंधित यंत्रों दुग्ध विभाग, मछली विभाग, पशुपालन विभाग एवं अन्य विभागों द्वारा प्रदर्शनी लगायी गयी थी। सूचना विभाग द्वारा एलईडी वैन से शासन की योजनाओं एवं मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के लाइव प्रसारण का प्रदर्शन भी कराया गया।

Related Posts

Post Comments

Comments

Latest News

8 July Ka Rashifal : कैसा रहेगा अपना मंगलवार, पढ़ें आज का राशिफल 8 July Ka Rashifal : कैसा रहेगा अपना मंगलवार, पढ़ें आज का राशिफल
मेषआज कार्यक्षेत्र में आ रही रुकावटों को आप अपनी सूझबूझ से दूर कर लेंगे। सहयोग और तालमेल बने रहने से...
बलिया में टीम सामवेद ने किया पौधरोपण, दिया यह संदेश
बलिया में सीनियर बेसिक शिक्षक संघ ने मिलाया प्राथमिक शिक्षक संघ के सुर में सुर
Ballia में श्रीनाथ बाबा मठ के महंथ व महामंडलेश्वर कौशलेन्द्र गिरी पर जानलेवा हमला, चेयरमैन और समर्थकों पर आरोप
बलिया एसपी का बड़ा एक्शन : पैदल हुए थानाध्यक्ष, दरोगा-सिपाही सस्पेंड
शिक्षा के साथ बच्चों को अनुशासन का पाठ भी पढ़ा रहा बलिया का यह सरकारी स्कूल
बलिया में बवाल : मारपीट के दौरान चली गोली, चार घायलों में दो रेफर