बलिया : प्रशासन ने कोरोना संदिग्ध का पता लगाया, आईसुलेशन वार्ड में भर्ती

बलिया : प्रशासन ने कोरोना संदिग्ध का पता लगाया, आईसुलेशन वार्ड में भर्ती

बलिया। सिवान से मिली जानकारी के आधार पर कोरोना संदिग्ध राजाराम चौहान पुत्र परदेशी निवासी कुशहा ब्राह्मण, थाना भीमपुरा को ट्रेस कर जिला अस्पताल स्थित आईसूलेशन वार्ड में लाया गया। उसका सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया है, जिसकी रिपोर्ट 24 घण्टे बाद आएगी।

जिलाधिकारी श्रीहरि प्रताप शाही ने बताया कि राजाराम अपने साथी पप्पू महतो निवासी जनपद-सीवान (बिहार) के साथ 20 मार्च को मस्कट से लखनऊ आया और वहां से बोलेरो से ये लोग साथ में निकले। विश्व स्वास्थ्य संगठन के सीवान जिले के सलाहकार की ओर से 30 मार्च को सूचना मिली कि पप्पू महतो की जांच हुई है, जिसमें वह पॉजिटिव पाया गया है। चूंकि, राजाराम चौहान ने भी साथ में ही यात्रा की है, इसलिए इसके भी संदिग्ध होने की सूचना दी गयी। हालांकि नाम के अलावा और कोई भी जानकारी नहीं मिल सकी। जिला प्रशासन ने इसे गंभीरता से लिया और तत्काल राजाराम नाम के युवक की खोजबीन में लग गया। 31 मार्च को सुबह राजाराम का पता लगा तो तत्काल तहसीलदार बेल्थरारोड व प्रभारी निरीक्षक, भीमपुरा को राजाराम के घर भेजा गया। तहसीलदार व थानाध्यक्ष ने राजाराम से पूछताछ की और उसे तत्काल विशेष एम्बुलेंस से जनपद-मुख्यालय लाया। राजाराम को पूरी तरह आइसुलेशन में रखा गया है और जांच के लिए सैम्पल भेजा गया। जांच रिपोर्ट 24 घंटे बाद आ जाएगी।

किसी चुनौती से कम नहीं था सिर्फ नाम के भरोसे खोजना

विश्व स्वास्थ्य संगठन के सिवान जिले के सलाहकार ने संदिग्ध के नाम पर सिर्फ राजाराम नाम ही बताया था। उसके न तो पिता का नाम मालूम था और न ही उसका कोई ठोस पता या मोबाइल नम्बर। अब सिर्फ एक नाम के भरोसे राजाराम का पता लगाना किसी चुनौती से कम नहीं था, लेकिन जिला प्रशासन ने 12 घंटे से भी कम समय में भी कम समय में इस चुनौती को बखूबी अंजाम दिया। सोमवार की रात में ही पूरा पुलिस प्रशासन सक्रिय हो गया और पूरा महकमा राजाराम का पता लगाने में जुट गया। जिले में जितने लोग विदेश से आए थे थे आए थे थे सबको ट्रेस किया गया। इसने तीन राजाराम नाम के व्यक्ति निकले। तीनों के यहां मिली जानकारी के बाद, आखिरकार सुबह होने तक राजाराम चौहान निवासी कुशहा ब्राह्मण थाना भीमपुरा का पता लगा लिया गया। 

गांव में कराई जा रही मुनादी, जो सम्पर्क में आए हैं सभी होंगे क्वारंटाइन

जिलाधिकारी ने बताया कि गांव में मुनादी कराई जा रही है और अपील भी की जा रही है कि पिछले दस दिनों से राजाराम के सम्पर्क में जो भी आया है, वह प्रशासन को तत्काल बताएं। उन सभी लोगों को होम क्वारान्टाइन में अन्य लोगों से अलग रखा जाएगा। 

फिलहाल कोरोना के लक्षण नहीं, पर हम पूरी तरह अलर्ट

इस बीच, राहत की बात एक यह भी है कि फिलहाल राजाराम चौहान में किसी प्रकार का कोरोना का लक्षण नहीं है। लेकिन, इसको लेकर प्रशासन पूरी तरह संवेदनशील है। जांच रिपोर्ट आने के बाद अगर वह पॉजिटिव मिलता है तो उसके पूरे गांव को लॉक कर सेनेटाइज किया जाएगा।

जिस फ्लाइट से यात्रा की, उन सभी यात्रियों का लिया डिटेल

जिलाधिकारी ने बताया कि राजाराम चौहान ने जिस फ्लाईट से लखनऊ तक की यात्रा की है, उसमें सवार सभी यात्रियों का भी डिटेल प्राप्त कर लिया गया है। सभी यात्री जहां के निवासी है, उस जिले के जिलाधिकारी को इससे अवगत कराया जा रहा है। हम सबका प्रयास यही है कि कोरोना संक्रमण के प्रसार की ह.र संभावनाओं को खत्म कर दिया जाए।

यात्रा विवरण छुपाने पर होगा मुकदमा
 

चूंकि, राजाराम ने अपनी विदेश यात्रा का विवरण छुपाया और जिला प्रशासन को अवगत नहीं कराया, इसलिए राजाराम के विरूद्ध प्राथमिकी भी दर्ज कराई जा रही है। साथ ही उसके पूरे परिवार को होम क्वारंटाइन में रखा जा रहा है।

Post Comments

Comments

Latest News

National Wrestling Competition in Ballia : बलिया स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय मानकों पर कुश्ती, जानिएं डिटेल्स National Wrestling Competition in Ballia : बलिया स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय मानकों पर कुश्ती, जानिएं डिटेल्स
बलिया : 69वीं राष्ट्रीय विद्यालयी कुश्ती प्रतियोगिता का उद्घाटन सोमवार को वीर लोरिक स्पोर्ट्स स्टेडियम में किया जाएगा। अंडर 17...
Ballia News : एमटीसीएस में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता, 557 बच्चों ने लिया भाग
Transfer List of Ballia Police : बलिया SP ने 21 पुलिसकर्मियों को दी नई तैनाती
Ballia में ट्रेन की चपेट में आने से अधेड़ की मौत
Ballia News : 'नकली ' सर्टिफिकेट का खुला राज, स्टाफ नर्स के खिलाफ बड़ी कार्रवाई
Ballia News : पूर्व जिला मंत्री को भाजपा कार्यकर्ताओं ने दी श्रद्धांजलि
सुलझी डबल मर्डर मिस्ट्री : गर्लफ्रेंड के पिता का कर्ज चुकाने के लिए प्रेमी बना हैवान