अब सिकंदरपुर में चारे के अभाव गई एक बछड़े की जान, हड़कंप
On



सिकन्दरपुर (बलिया)। नगर पंचायत सिकन्दरपुर के द्वारा बनाए गए पुराने नगर पंचायत भवन में पशु आश्रय स्थल में सोमवार की सुबह चारे के अभाव में एक बछड़े की मौत हो गई जबकि अभी कई बछड़े जिंदगी व मौत से जूझ रहे हैं। हालांकि नगर पंचायत प्रशासन इसको लेकर संजीदा नहीं है आज भी उदासीन बना हुआ है। पहले भी पशु आश्रय स्थल में कई पशुओं की मौत हो चुकी है। और तो और उसी कैंपस में जेसीबी मशीन लगाकर पशुओं को नगर पंचायत प्रशासन द्वारा गाड़ दिया गया जिसको लेकर स्थानीय लोगों द्वारा काफी आक्रोश भी जाहिर किया गया था। प्रदेश सरकार जबकि पशुओं के रखरखाव के लिए काफी धन खर्च कर रही है लेकिन वह धन कहां जा रहा है यह कोई भी बताने की स्थिति में नहीं है पहले पशु आश्रय स्थल में करीब 5 दर्जन से अधिक पशु थे लेकिन अब वह सिमटकर मात्र एक दर्जन रह गए हैं अन्य पशु कहां गए इसका कोई खोज खबर किसी को नहीं है। हालांकि स्थानीय लोगों की मानें तो 2 दर्जन से अधिक पशुओं की अब तक मौत हो चुकी है। इस संबंध में जब उपजिलाधिकारी सिकन्दरपुर राजेश कुमार यादव से बात किया गया तो उन्होंने कहा कि इसकी जानकारी नहीं है अगर बछड़े की मौत हुई है तो इसकी जांच कराई जाएगी और पोस्टमार्टम डॉक्टर के द्वारा कराया जाएगा जो भी दोषी होगा उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
By-Sk Sharma
Tags: जिला ज्वार

Related Posts
Post Comments
Latest News
17 Sep 2025 22:47:27
Ballia News : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस पर प्रारम्भ हो रहें सेवा पखवाड़ा के अन्तर्गत पूर्व मंत्री आनन्द स्वरूप...
Comments