बलिया में दो दिसम्बर को लगेगा रोजगार मेला : 300 युवाओं को मिलेगी नौकरी, देखिए पात्रता
On




Ballia News : सहायक जिला रोजगार सहायता ने बताया कि जिला सेवायोजन कार्यालय द्वारा, राजकीय आईटीआई परिसर रामपुर में 02 दिसम्बर को निःशुल्क रोजगार मेला का आयोजन किया गया हैं। इस मेला में टेक्निकल क्षेत्र एलिमेन्टज ग्रुप की कम्पनी डिक्सन टेक्नोनाजी इण्डिया लि. नोएडा, साटा विकास प्रालि पलवल फरिदाबाद, प्रणव विकास पलवल फरिदाबाद, एनएसडीसी वाराणसी (जो विदेशों में रोजगार उपलब्ध कराएगी) प्रतिभाग कर रही हैं।
10वीं, 12वीं व आईटीआई पास 18 से 35 वर्ष के अभ्यर्थी प्रतिभाग कर सकते है। वेतन कम्पनी के निर्धारित मापदण्ड के अनुसार मिलेगा। रिक्तियों की संख्या 300 है। कम्पनी द्वारा साक्षात्कार के माध्यम से चयन किया जायेगा। इच्छुक अभ्यर्थी अपने समस्त बायोडाटा, आधार कार्ड, पासपोर्ट के साथ प्रतिभाग कर रोजगार प्राप्त कर सकते है।


Related Posts
Post Comments
Latest News
09 May 2025 06:33:11
वलिया : बेसिक शिक्षा विभाग के 14 हजार से अधिक शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मियों को अप्रैल माह वेतन नहीं मिल...
Comments