बलिया : छ्ठ पूजा में शामिल होने जा रहे पति-पत्नी की बाइक से टकराई शूकर

बलिया : छ्ठ पूजा में शामिल होने जा रहे पति-पत्नी की बाइक से टकराई शूकर

बैरिया, बलिया। बैरिया थाना क्षेत्र के रेवती लालगंज मार्ग पर चकिया के निकट रविवार को तेज रफ्तार बाइक के जंगली शूकर से टकरा जाने के कारण बाइक सवार पति-पत्नी घायल हो गये। आस-पास के लोगों ने दोनों घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सोनबरसा पहुंचाया।

रेवती थाना क्षेत्र के रेवती निवासी राजकुमार (25) अपनी पत्नी संध्या (21) के साथ छठ पूजा में भाग लेने के लिए बिहार के मांझी थाना क्षेत्र के मठिया गांव में अपने रिश्तेदारी में जा रहे थे। दोनों अभी रेवती लालगंज मार्ग पर स्थित चकिया के पास पहुंचे थे, तभी उनकी बाइक अचानक जंगली शूकर टकरा गई।

शिवदयाल पांडेय मनन

यह भी पढ़े Happy Mother's Day : मां जैसा करता कोई प्रीत नहीं

Post Comments

Comments