फेफना खेल महोत्सव : वॉलीबाल और कबड्डी में नरही का दबदबा




बलिया : फेफना खेल महोत्सव में क्लस्टर तीन की खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन शुक्रवार को अन्नू राय बाबा इंटर कॉलेज चौरा के खेल मैदान में हुआ। पूर्व मंत्री उपेंद्र तिवारी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेल समारोह का उद्घाटन किया। अपने संबोधन में पूर्व मंत्री ने कहा कि खेल खिलाड़ियों के व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास करता है, साथ ही जीवन में नेतृत्व कौशल का विकास करता है। फेफना खेल महोत्सव का उद्देश्य युवा प्रतिभाओं को अधिकाधिक अवसर प्रदान करना है।
शुक्रवार को खेल महोत्सव का उद्घाटन क्रिकेट व वॉलीबाल से हुआ। वालीबाल जूनियर बालक वर्ग के फाइनल में नरही ने माइटेक कॉन्वेंट स्कूल को 25-18, 25-12 से पराजित किया, वहीं बालिका वर्ग के फाइनल में नरही ए ने नरही बी को 25-23, 25-21 से पराजित किया। जूनियर बालिका कबड्डी के फाइनल में नरही ने इटही को 20-12 से पराजित किया। एथलेटिक्स जूनियर बालक 100 मीटर में पंकज यादव, गोलू यादव व आशीष ठाकुर, 200 मीटर में गोलू यादव, इरफान व अभिषेक राजभर लंबी कूद में गोलू यादव, रवि कुमार व पंकज कुमार क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे।
एथलेटिक्स जूनियर बालिका वर्ग के 100 मीटर में इशिका राजभर, रितिका व तेजस्वी 200 मीटर में इशिका राजभर, सिद्धि पटेल व अंकिता क्रमशः प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहीं।क्रिकेट व कबड्डी बालक वर्ग के सेमीफाइनल व फाइनल मुकाबले शनिवार को खेले जाएंगे। निर्णायक की भूमिका विनय राय, अनूप राय, प्रशांत कुमार राय, बिट्टू सिंह, उपेंद्र कुमार, राघवेंद्र, मृत्युंजय शर्मा, पीयूष राय, आशीष यादव, गोलू सिंह व यशवंत पांडे आदि ने निभाई। इस दौरान कार्यक्रम में चंद्रेश्वर सिंह, पुजारी सिंह, राणा सिंह, विनोद सिंह, विनायक सिंह, डॉ विश्वकर्मा शर्मा, रबिंद्र भारती, अमरनाथ सिंह, संजय सिंह, भरत राय, मंतोष राय, लड्डू सिंह, अखंड प्रताप सिंह आदि उपस्थित रहे।

Related Posts
Post Comments



Comments