
बलिया में 16 के खिलाफ धोखाधड़ी समेत कई धाराओं में FIR, ये है पूरा मामला


Ballia News : बैरिया पुलिस ने थाना क्षेत्र के नवका टोला निवासी प्रभुनाथ, काशीनाथ, रामईश्वर, विनोद सिंह पुत्र इंद्रजीत सिंह, राजेश सिंह पुत्र इंद्रजीत सिंह, शिवकुमारी पत्नी पारस, सत्येन्द्र पुत्र शिवगोविन्द, भीम पुत्र भुनेश्वर, अर्जुन पुत्र भुनेश्वर, कृष्णा पुत्र योगेन्द्र, शत्रुघ्न पुत्र उमा, राणा प्रताप पुत्र धर्मेंद्र, जितेन्द्र पुत्र केदार, वीरेन्द्र सिंह पुत्र केशव सिंह, शंकर दयाल पुत्र परशुराम, भगवनी देवी पत्नी विश्वनाथ सिंह के खिलाफ धारा 419, 420, 467, 468, 471, 504 व 506 के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
ये भी पढ़ें : Ballia रजिस्ट्रार और दस्तावेज लेखक समेत 6 के खिलाफ मुकदमा, जानिए पूरा मामला
इन पर कूटरचित कागजातों के आधार पर जमीन खरीद फरोख्त का आरोप लगाते हुए मूलरूप से गड़वार थाना क्षेत्र के धनौती घूरा (पचखोरा) निवासी (हाल मुकाम नौका टोला, थाना बैरिया) मुनील कुमार सिंह पुत्र स्व. शिवजी सिंह ने तहरीर दिया था। शिकायती पत्र में मुनील कुमार सिंह ने बताया है कि उनके ननिहाल की जमीन को कुछ लोगों ने कुटरचित कागजातों के आधार पर खरीद बिक्री किया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए बैरिया पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत किया है।
रोहित सिंह मिथिलेश
Related Posts






Post Comments
Latest News

Comments