Ballia News : रजिस्ट्रार और दस्तावेज लेखक समेत 6 के खिलाफ मुकदमा, जानिए पूरा मामला

Ballia News : रजिस्ट्रार और दस्तावेज लेखक समेत 6 के खिलाफ मुकदमा, जानिए पूरा मामला

Ballia News : कोर्ट के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने बघेवा निवासी संजय सिंह, उषा सिंह व पंकज सिंह, धरहरा निवासी परमेश्वर यादव, रजिस्ट्रार बलिया विनय सिंह व दस्तावेज लेखक गोपालजी सिंह के खिलाफ धारा 406, 420, 506, 323 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज किया है। इनके खिलाफ सुखपुरा थाना क्षेत्र के विशुनपुरा गांव निवासी राजेश्वरी देवी ने बिना पैसा दिए जमीन रजिस्ट्री का आरोप लगाकर सीजेएम कोर्ट में आवेदन देकर कार्रवाई की गुहार लगाया था।
 
 
राजेश्वरी देवी ने कोर्ट में दिए आवेदन में आरोप लगाया कि वह मौजा सराय व रामपुर में स्थित अपनी जमीन बेचना चाहती थी। 25 सितंबर 2022 को गांव के पड़ोसी संजय सिंह अपनी पत्नी उषा सिंह के साथ घर आए। जमीन लेने की बात कही। जमीन की कुल कीमत पांच लाख तय हुई। संजय सिंह ने धन खाता में भेजने का आश्वासन दिया। 27 सितंबर 2022 को संजय सिंह, उषा सिंह, पंकज सिंह तथा परमेश्वर यादव उसे लेकर रजिस्ट्री कराने के लिए बलिया गए। जमीन का धन खाते में ट्रांसफर करने की बात कहते रहे।
 
इस पर उसने रजिस्ट्री नहीं करने की बात कही तो दस्तावेज पर अंगूठा लगवा लिया। रजिस्ट्रार बलिया व स्टांप लेखक से मिलकर उसकी जमीन रजिस्ट्री करा ली। उक्त मामले की कोतवाली व उसके बाद पुलिस अधीक्षक से शिकायत की थी। बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई तो अदालत में वाद दाखिल किया था। कोतवाली प्रभारी राजीव सिंह ने बताया.कि कोर्ट के निर्देश पर सभी आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
 
रोहित सिंह मिथिलेश

Post Comments

Comments

Latest News

ब्रिगेडियर मोहम्मद उस्मान की वीरता पर बलिया के पत्रकार ने लिखा 'नौशेरा का शेर' ब्रिगेडियर मोहम्मद उस्मान की वीरता पर बलिया के पत्रकार ने लिखा 'नौशेरा का शेर'
1947-48 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान नौशेरा की लड़ाई में वीरता के लिए ब्रिगेडियर मोहम्मद उस्मान को नौशेरा का शेर...
12 July ka Rashifal : कैसा रहेगा अपना शनिवार, पढ़ें आज का राशिफल
Ballia Education : राजकीय महाविद्यालय में शिक्षा सत्र से शुरू होगी विज्ञान, कला और वाणिज्य संकाय की पढ़ाई
बलिया पुलिस के हत्थे चढ़ा दगाबाज युवक
बलिया में यह बात सुनते ही टूटी महिला की सांस, मचा कोहराम
बलिया में दिनदहाड़े माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से 42 हजार की लूट, एक्शनमोड में पुलिस
बलिया के इस पीड़ित परिवार का सपा अध्यक्ष ने पोछे आंसू, रामगोविन्द ने किया बड़ा ऐलान