Ballia News : रजिस्ट्रार और दस्तावेज लेखक समेत 6 के खिलाफ मुकदमा, जानिए पूरा मामला

Ballia News : रजिस्ट्रार और दस्तावेज लेखक समेत 6 के खिलाफ मुकदमा, जानिए पूरा मामला

Ballia News : कोर्ट के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने बघेवा निवासी संजय सिंह, उषा सिंह व पंकज सिंह, धरहरा निवासी परमेश्वर यादव, रजिस्ट्रार बलिया विनय सिंह व दस्तावेज लेखक गोपालजी सिंह के खिलाफ धारा 406, 420, 506, 323 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज किया है। इनके खिलाफ सुखपुरा थाना क्षेत्र के विशुनपुरा गांव निवासी राजेश्वरी देवी ने बिना पैसा दिए जमीन रजिस्ट्री का आरोप लगाकर सीजेएम कोर्ट में आवेदन देकर कार्रवाई की गुहार लगाया था।
 
 
राजेश्वरी देवी ने कोर्ट में दिए आवेदन में आरोप लगाया कि वह मौजा सराय व रामपुर में स्थित अपनी जमीन बेचना चाहती थी। 25 सितंबर 2022 को गांव के पड़ोसी संजय सिंह अपनी पत्नी उषा सिंह के साथ घर आए। जमीन लेने की बात कही। जमीन की कुल कीमत पांच लाख तय हुई। संजय सिंह ने धन खाता में भेजने का आश्वासन दिया। 27 सितंबर 2022 को संजय सिंह, उषा सिंह, पंकज सिंह तथा परमेश्वर यादव उसे लेकर रजिस्ट्री कराने के लिए बलिया गए। जमीन का धन खाते में ट्रांसफर करने की बात कहते रहे।
 
इस पर उसने रजिस्ट्री नहीं करने की बात कही तो दस्तावेज पर अंगूठा लगवा लिया। रजिस्ट्रार बलिया व स्टांप लेखक से मिलकर उसकी जमीन रजिस्ट्री करा ली। उक्त मामले की कोतवाली व उसके बाद पुलिस अधीक्षक से शिकायत की थी। बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई तो अदालत में वाद दाखिल किया था। कोतवाली प्रभारी राजीव सिंह ने बताया.कि कोर्ट के निर्देश पर सभी आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
 
रोहित सिंह मिथिलेश

Post Comments

Comments

Latest News

बिहारी बाबू को भा गई जापानी मैम मारिया, सास-ससुर के पैर छूकर बोली- हैलो बिहारी बाबू को भा गई जापानी मैम मारिया, सास-ससुर के पैर छूकर बोली- हैलो
जापान से बिहार तक रिश्तों की यह डोर न केवल दो दिलों के मिलन की कहानी है, बल्कि यह सामाजिक...
मेरे बेटे को मौत दीजिए साहब... पिता ने सुप्रीम कोर्ट में क्यों की ऐसी डिमांड
कैसा रहेगा अपना शनिवार, पढ़ें 20 दिसम्बर का राशिफल
33 साल की सेवा के बाद नियुक्ति का अनुमोदन वापस लेना मनमाना फैसला, हाई कोर्ट से शिक्षक को मिली बड़ी जीत
Ballia में बेकाबू हुआ ट्रक, कई दुकानें क्षतिग्रस्त
बलिया में पूर्व सैनिक संगठन ने बढ़ाया वयोवृद्ध पूर्व सैन्य अफसर का हौसला
Ballia Sports News : क्रिकेट में पियरिया, वालीबाल में नरही विजेता