खोला मोर्चा : एसडीएम के खिलाफ आर-पार के संघर्ष का ऐलान

  खोला मोर्चा : एसडीएम के खिलाफ आर-पार के संघर्ष का ऐलान





बैरिया/ बलिया। तहसील परिसर में  तहसील बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रुद्रदेव कुंवर की अध्यक्षता में शनिवार को  आपात बैठक हुईं, जिसमें  बैरिया के एसडीएम विपिन कुमार जैन व तहसीलदार रामनारायण वर्मा पर गंभीर आरोप लगाते हुए सर्वसम्मत से प्रस्ताव पारित कर दोनों अधिकारियों के विरुद्ध आर-पार की लड़ाई लड़ने की घोषणा की । अधिवक्ताओ ने कहा कि अगर इन दोनों अधिकारियों को निर्वाचन आयोग से अनुमति लेकर जिलाधिकारी इन्हें बैरिया से तुरंत नहीं हटाते हैं तो व्यापक स्तर पर हड़ताल, धरना -प्रदर्शन, अनशन का कार्यक्रम चलाया जाएगा। वहीं पूरे जनपद की न्यायिक प्रक्रिया ठप कर दी जाएगी।
बैठक में पारित प्रस्ताव में उपजिलाधिकारी व तहसीलदार न्यायालय में कार्यरत नाजायज मुहर्रिर को तत्काल हटाने, दोनों अधिकारियों का निवास जिला मुख्यालय के बदले यहां करने, उप जिलाधिकारी द्वारा कोई भी आदेश विधित: नहीं किए जाने, तहसीलदार द्वारा तारीख पेशी से पहले पत्रावलियों में आदेश पारित करने सहित कई आरोप जड़े गए। एसडीएम व तहसीलदार के खिलाफ कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन के निर्देशन में सोमवार को तहसील मुख्यालय बैरिया पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा। वहीं कई विरोधात्मक कार्यक्रम चलाए जाएंगे। अधिवक्ताओं ने कहा कि अगर निर्वाचन आयोग इस प्रकरण को गंभीरता से नहीं लेता है तो जनपद भर के अधिवक्ता चुनाव का बहिष्कार करेंगे। साथ ही बिना अधिवक्ताओं के उपस्थिति में पारित आदेशों को तुरंत वापस लेने सहित अन्य कई मांग जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी के समक्ष रखा गया है।
उक्त बैठक का संचालन महामंत्री बसंत पांडेय ने किया जबकि वरिष्ठ अधिवक्ता शिवजी सिंह,अजीत सिंह, देवेंद्र मिश्र, कृष्णानंद सिंह, श्याम बिहारी उपाध्याय, गौरीशंकर पांडेय, संजय सिंह,रमेश सिंह, अरुण कुमार श्रीवास्तव,  मिथिलेश पांडेय, रमाशंकर मिश्र, भृगुनाथ प्रसाद, रामलाल सिंह सहित दर्जनों अधिवक्ताओं ने अपने विचार रखे।

रिपोर्ट सुधीर सिंह

Related Posts

Post Comments

Comments

Latest News

इन मांगों के समर्थन में छात्रों ने जेएनसीयू परिसर में बुलंद किया आवाज इन मांगों के समर्थन में छात्रों ने जेएनसीयू परिसर में बुलंद किया आवाज
बलिया : जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय परिसर में पांच सूत्रीय मांगों को लेकर छात्रसंघ व छात्र नेताओं ने कासन मनी, मूल्यवर्धित...
ओह ! सरयू की लहरों ने क्या कर दिया बलिया के इस दियरांचल का हाल
रोहित पांडेय हत्याकांड : बलिया पुलिस को मिली सफलता, 25 हजारी दो अभियुक्त गिरफ्तार
26 जुलाई 2024 : क्या कहते हैं आपके सितारे, पढ़ें दैनिक राशिफल
जानिएं कौन हैं IPS विक्रांत वीर, जिन्हें बनाया गया है बलिया का पुलिस कप्तान
वसूली मामले में CM योगी का बड़ा एक्शन : हटाए गये SP और ASP,  सीओ-थानेदार समेत 10 सस्पेंड, विक्रांत वीर बनें बलिया कप्तान
TSCT के सम्मेलन में शामिल होने को बलिया टीम रवाना