मां के शव के साथ एक साल से रह रही थी दो बेटिया, ऐसे खुला राज

मां के शव के साथ एक साल से रह रही थी दो बेटिया, ऐसे खुला राज

Varanasi : उत्तर प्रदेश के वाराणसी में हैरान करने वाला एक मामला सामने आया है। लंका थाना क्षेत्र के मदरवां में बुधवार की शाम घर के अंदर से एक महिला का कंकाल बरामद हुआ है, जिसका निधन 8 दिसंबर, 2022 को बीमारी की वजह हुआ था। लेकिन दोनों बेटियों ने अंतिम संस्कार नहीं किया।

महिला के शव को रजाई के अंदर छिपाकर रखा गया था। शव में कीड़े पड़े तो हाथ से निकालकर बाहर फेंक दिए। दुर्गंध उठने पर घर की छत पर जाकर खाना खाया। करीब एक साल तक दोनों बेटिया महिला के शव के साथ रहीं। मामले की सूचना पर बुधवार को लंका थाने की पुलिस मौके पहुंची और घर के तीन दरवाजों के ताले तोड़कर अंदर गई।

न्यूज एजेंसी के मुताबिक घटना की सूचना पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी। लंका स्टेशन हाउस ऑफिसर (एसएचओ) शिवाकांत मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि मदरवा, सामनेघाट निवासी उषा त्रिपाठी (52) की पिछले साल लंबी बीमारी के बाद मृत्यु हो गई। उनके पति ने दो साल पहले घर छोड़ दिया था और अपनी पत्नी की मृत्यु के बाद भी घर नहीं आए, जबकि उनकी दो बेटियां पल्लवी त्रिपाठी (27) और वैश्विक त्रिपाठी (18) ने अपनी मां की मृत्यु के बाद शव का अंतिम संस्कार नहीं किया और उसे कमरे में बंद रखा।

यह भी पढ़े हाईकोर्ट ने बीएसए के खिलाफ जारी किया वारंट

बताया कि वे दोनों पिछले एक हफ्ते से घर से बाहर नहीं निकल रही थीं और उनका दरवाजा बंद रहता था। इससे पड़ोसियों को शक हुआ। पड़ोसियों ने दरवाजा खटखटाया, लेकिन  वह नहीं खुला तो उन्होंने पुलिस को इसकी जानकारी दी। सूचना के आधार पर पुलिस मौके पर पहुंची। जब घर का दरवाजा नहीं खुला तो पुलिस ने दरवाजा तोड़ दिया और कमरे के अंदर दाखिल हुई तो वहां शव पड़ा हुआ था। दोनों बेटियां भी उसी कमरे में बैठी मिलीं। पुलिस घटना की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़े Ballia News : जमीनी विवाद में मारपीट, तीन महिलाओं समेत 10 घायल

Post Comments

Comments

Latest News

स्कूल जा रही छात्रा की हत्या, शव कंधे पर लेकर गांव की ओर चल पड़ा सिरफिरा; नजारा देख दंग रह गये लोग स्कूल जा रही छात्रा की हत्या, शव कंधे पर लेकर गांव की ओर चल पड़ा सिरफिरा; नजारा देख दंग रह गये लोग
Balrampur News : एक तरफा प्यार में पागल युवक ने नाबालिक छात्रा की धारदार औजार से न सिर्फ गला रेतकर...
अवैध सम्बंधों के शक में पत्नी और बेटे की हत्या कर फंदे पर झूल गया युवक
अब जनवरी में बजेगी शहनाई, क्योंकि...
15 December Ka Rashifal : आज क्या कहते हैं आपके सितारे, पढ़ें दैनिक राशिफल
बेसिक शिक्षा मंत्री के हाथों सम्मानित हुए बलिया के शिक्षक सुशील कुमार, खुशी की लहर
प्यार का दुःखद अंत : फंदे से लटका मिला प्रेमी जोड़े का शव, जांच में जुटी पुलिस
नहीं आई बारात, आंसुओं में बह गए शादी के अरमान