मिड-डे मील में बच्चों को क्यों नहीं दे रहे चिकन मटन ? सुप्रीम कोर्ट ने मांगा जवाब

मिड-डे मील में बच्चों को क्यों नहीं दे रहे चिकन मटन ? सुप्रीम कोर्ट ने मांगा जवाब

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने लक्षद्वीप प्रशासन से उस याचिका पर जवाब मांगा है, जिसमें केंद्र शासित प्रदेश में मिड-डे मील योजना से चिकन और मटन को हटाने को चुनौती दी गई है। इससे पहले द्वीपीय प्रदेश में स्कूली बच्चों को मिड-डे मील के तहत चिकन और मटन दिया जाता था, लेकिन लक्षद्वीप प्रशासन ने उसे बंद कर दिया है।
 
मंगलवार को जस्टिस अनिरुद्ध बोस और जस्टिस सुधांशु धूलिया की खंडपीठ ने एक स्पेशल लीव पिटीशन पर सुनवाई की, जिसमें केरल होई कोर्ट के सितंबर 2021 के फैसले को चुनौती दी गई थी। हाई कोर्ट ने लक्षद्वीप प्रशासन के मिड-डे मील से चिकन और मीट को बाहर करने के फैसले को चुनौती देने वाली एक जनहित याचिका को खारिज कर दिया था।
 
खंडपीठ ने कहा, आप बच्चों को इससे क्यों वंचित कर रहे हैं...?, खंडपीठ अभी सवाल पूछ ही रही थी, तभी अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल केएम नटराज ने त्वरित उत्तर दिया कि बच्चों को उससे बेहतर चीजें दी गई हैं। खंडपीठ ने तुरंत पूछा, क्या बेहतर है? क्या चिकन और मटन की जगह उन्हें ड्राई फ्रूट्स दिए जा रहे हैं ? इसके बाद एएसजी ने बेंच के सामने नई मिड- डे मील योजना पेश की। उसे देखते हुए फिर पीठ ने पूछा, चिकन कहां है? मान लीजिए कि यह मेरे आहार या सांस्कृतिक आदत का हिस्सा है, तो इसे कैसे उससे अलग किया जा सकता है? अब लक्षद्वीप प्रशासन को सुप्रीम कोर्ट में जवाब सौंपना है।
Tags:

Post Comments

Comments

Latest News

बलिया : बैटरी फटने से जलकर खाक हुई स्कूटी बलिया : बैटरी फटने से जलकर खाक हुई स्कूटी
Ballia News : रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के नसीरपुर गांव में बैटरी वाली स्कूटी की बैटरी फटने से स्कूटी सहित अन्य...
बलिया : संगीन आरोप में नासिर गिरफ्तार
दूल्हे को शादी के मंडप से उठा ले गई बलिया पुलिस, सन्न रह गई दुल्हन ; ये है पूरा मामला
बलिया : सड़क हादसे में घायल सिपाही की मौत
अभिषेक सिंह मंटू बनें समाजवादी लोहिया वाहिनी के बासडीह विधानसभा अध्यक्ष
बलिया में पलक झपकते ही तबाह हो गई कई परिवारों की गृहस्थी, देखें Video
भीषण गर्मी में बच्‍चे को रखना है स्‍वस्‍थ तो गांठ बांध लें बाल रोग विशेषज्ञ डॉ एके उपाध्याय की ये बातें