'निगहत' बनी 'नेहा', हिमांशु के साथ मंदिर में लिए सात फेरे

'निगहत' बनी 'नेहा', हिमांशु के साथ मंदिर में लिए सात फेरे

औरैया : मुस्लिम महिला निगहत ने हिंदू रीति रिवाज से कस्बे के दुर्गा मंदिर में युवक से शादी कर ली। दोनों ने एक-दूसरे को वरमाला पहनाई। मंगलसूत्र पहनने के बाद सात फेरे भी लिए और निगहत ने अपना नाम नेहा रख लिया। महिला की पूर्व में शादी हो चुकी थी और पहले पति से पांच वर्ष का बेटा भी है।
 
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कालियान निवासी 23 वर्षीय हिमांशू का छिबरामऊ थाना क्षेत्र के मुहल्ला सैयदबाडा निवासी निगहत से पिछले दो वर्षो से प्रेमप्रसंग चल रहा था। निगहत पहले से शादीशुदा थी। निगहत के एक पांच साल का बेटा है। दोनों अलग-अलग समुदाय से ताल्लुक रखते थे। निगहत अपने पति को छोड़कर हिमांशु के साथ रहना चाहती थी, लेकिन दोनों के बीच धर्म की दीवार खड़ी थी।
 
निगहत और हिमांशु ने एक-दूसरे के साथ शादी करने का मन बनाया। इसके बाद निगह अपने 5 वर्षीय बेटा रिहान और प्रेमी हिमांशू संग औरैया जिले की बिधूना तहसील पहुंची। यहां पर दोनों ने खुद को बालिग बताकर तहसील से एफीडेफिट बनवाकर बनाया और फिर एक दूसरे के साथ जीने और मरने की कसम खाई।
 
इसके बाद धर्म की परवाह किए बिना शुक्रवार की देर रात कस्बा के दुर्गा मंदिर मे पहुंच गए। वहां पर दुर्गा मंदिर के पुजारी ओमप्रकाश तिवारी ने हिंदू रीतिरिवाज के साथ शादी करवाई। इस दौरान दोनों ने एक दूसरे का वरमाला पहनाई। इसके बाद युवक ने सिंदूर से मांग भरकर मंगलसूत्र पहनाया। इस दौरान पुजारी ने हिंदू रीतिरिवाज के अनुसार दोनों को 7 फेरे दिलवाए। शादी के बाद निगहत ने अपना नाम बदलकर नेहा रख लिया।
 
निगहत से नेहा बनी प्रेमिका ने बताया कि उसकी शादी 7 वर्ष पूर्व छिबरामऊ के मुहल्ला सैयदबाड़ा निवासी जमाल मुस्तफा के साथ हुई थी। इस दौरान उसने रिहान को जन्म दिया, जिसकी उम्र इस समय पांच वर्ष है। 2 वर्ष पूर्व उसकी हिमांशू से मुलाकात हुई तो वह दिल दे बैठी। दोनों ने धर्म की परवाह किए बिना एक दूसरे के साथ रहने की ठान ली।
 
नेहा ने बताया कि पहले पति से तलाक लिए बिना खुद की मर्जी से हिंदू धर्म अपना लिया है। बताया कि वह शुक्रवार को बिधूना कोतवाली में पहुंची थी, वहां पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने मंदिर जाने की बात कही थी। मंदिर में कोतवाली के दो सिपाही भी पहुंचे थे।उनके द्वारा कोई एतराज नहीं किया गया। मौजूद लोगों ने जय श्री राम के उद्घोष किए।

Post Comments

Comments

Latest News

बलिया : इन अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए शासन को पत्र भेजने का डीएम ने दिए निर्देश बलिया : इन अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए शासन को पत्र भेजने का डीएम ने दिए निर्देश
बलिया : डीएम प्रवीण कुमार लक्षकार ने बुधवार को कलक्ट्रेट सभागार में कर-करेत्तर व राजस्व कार्यों की समीक्षा की। विभागवार...
afghanistan vs zimbabwe : अफगानिस्तान को  हराकर जिम्बाब्वे ने किया बड़ा उलटफेर
12 December Ka Rashifal : क्या कहते हैं आपके सितारे, पढ़ें आज का राशिफल
Big Breaking : यूपी में 29 शिक्षा अधिकारियों के तबादले, 13 जिलों को मिले DIOS, तीन BSA भी...
बलिया में खेत जुताई के दौरान दो पक्ष आया आमने-सामने, जमकर हुआ बवाल
बलिया पुलिस को मिली सफलता, संगीन धाराओं में वांछित युवक गिरफ्तार
बलिया Cyber पुलिस को मिली सबसे बड़ी उपलब्धि, वापस दिलवाए साइबर ठगी के 18.76 लाख रुपए