प्रेम-प्रसंग या कुछ और...? आमने-सामने घर में लटका मिला युवक और महिला का शव

प्रेम-प्रसंग या कुछ और...? आमने-सामने घर में लटका मिला युवक और महिला का शव


मऊ। सरायलखंसी थाना क्षेत्र के हाजीपुर में दो मौतों से कोहराम मच गया। आमने-सामने बने अपने मकानों में 26 वर्षीय महिला व 22 वर्षीय युवक संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर फंदे पर लटके मिले। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। इसमें प्रेम-प्रसंग की बात सामने आ रही है। मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने सभी साक्ष्यों को समेटा। उधर पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रेम-प्रसंग में दोनों की मौत पर गांव वालों में संशय है और लोग हत्‍या की चर्चा की रहे है। पुलिस के अनुसार फोरेंसिक व पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई होगी।

हाजीपुर चौहान बस्ती में आमने-सामने बने मकानों में एक युवक व एक विवाहिता के बीच लंबे अरसे से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। इस मामले को लेकर दोनों परिवारों के बीच पंचायत भी हो चुकी थी। मंगलवार की सुबह युवक 22 वर्षीय आतिश चौहान के चाचा के लड़के घर गए तो देखा कि करकट के बने किचेन में कोई फंदे से लटका हुआ है। यह देख उन्होंने शोर मचाया तो परिजन सहित ग्रामीण भी पहुंचे। जब दरवाजा तोड़कर लोग अंदर गए तो देखा कि आतिश फंदे से लटका हुआ था। उसकी सांसें थम चुकी थीं। 

यह सूचना मिलते ही सैकड़ों की तादाद में ग्रामीण जुट गए। पुलिस को सूचना दे दी गई। इसी बीच इस घटना के लगभग एक घंटे बाद सामने के मकान में दो बच्चों की मां 26 वर्षीय ममता चौहान भी कपड़े का फंदा लगाकर झूल गई। जब महिला ने इस घटना को अंजाम दिया, उस समय उसके पति सहित परिजन खेतों में फसल काटने गए गए थे। जब युवक के मौत की सूचना पाकर घर पहुंचे तो महिला को लटकता देखा। एक साथ महिला सहित युवक की संदिग्ध मौत होने से तरह-तरह की चर्चाएं चल रही हैं। सूचना पाकर मौके पर थानाध्यक्ष, सीओ, अपर पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र कुमार श्रीवास्तव व पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य भी पहुंचे और परिजनों सहित अगल-बगल के लोगों से पूछताछ की।



Tags: मऊ

Post Comments

Comments

Latest News

रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड गोरखपुर द्वारा आयोजित परीक्षा के लिए 22 अप्रैल को चलेगी परीक्षा विशेष ट्रेन, देखें समय सारिणी रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड गोरखपुर द्वारा आयोजित परीक्षा के लिए 22 अप्रैल को चलेगी परीक्षा विशेष ट्रेन, देखें समय सारिणी
वाराणसी : रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड गोरखपुर द्वारा NTPC (Non-Technical Popular Categories) कैटेगरी के Computer-Based Test (CBT Stage2) परीक्षा का आयोजन...
बलिया में श्री लक्ष्मीनारायण महायज्ञ : मंत्रोच्चार से मिल रही सकारात्मक ऊर्जा, भागवत कथा में गोता रहे श्रद्धालु
बलिया : धार्मिक स्थलों तथा विद्यालयों के बीच से मांस मछली की दुकानों को हटाने की मांग
बलिया : बेटी के यहां से लौट रहे थे वो... हो गई शिनाख्त
दो युवकों की मौत से रो पड़ा बलिया का यह गांव, राजकीय सम्मान के साथ ITBP जवान का अंतिम संस्कार
बलिया में कई खंड शिक्षा अधिकारियों का बदला कार्य क्षेत्र, जानिएं किस BEO का बीएसए ने बढ़ाया कद
लखनऊ-बलिया राजमार्ग पर हादसा : ट्रक की टक्कर से बाइक सवार शिक्षक की मौत, शिक्षा जगत स्तब्ध