पेड़ पर फंदे से लटकता मिला प्रेमी युगल का शव, जांच में जुटी पुलिस
On



अयोध्या। आम के पेड़ पर प्रेमी-प्रेमिका का शव फांसी पर लटका देख लोग दंग रह गये। घटना महराजगंज थाना के ऐमी आलापुेर गांव की है। युवती की पहचान इसी गांव के मजरे ऐमी दूबान के बरसाती निषाद की पुत्री साकल दीपी और युवक की ऐमी अलापुर निवासी गुरुमिलन निषाद के बेटे जितेंद्र निषाद के रूप में हुई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
गुरुवार सुबह शौच के लिए गए ग्रामीणों ने बगिया में आम के पेड़ से प्रेमी युगल के शव लटकते देखे। प्रारंभिक जांच में यह भी सामने आया है कि एक साल पहले युवती के परिवारजनों की ओर से दर्ज कराई गई रिपोर्ट पर दिल्ली पुलिस युवक को गिरफ्तार कर जेल भी भेज चुकी थी। युवक कुछ दिन पहले ही जेल से छूट कर घर आया था। पुलिस दोनों के परिवारीजनों से पूछताछ और हर पहलू से जांच कर रही है।
Tags:

Related Posts
Post Comments
Latest News
06 Sep 2025 20:30:39
लापता अधेड़ का नहर में उतराया मिला शव बलिया : पकड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत हरख बसंत स्थित नहर में एक...
Comments