वक्फ संशोधन विधेयक-2024 : बलिया पुलिस अलर्ट, एसपी के नेतृत्व में रुटमार्च, ऐसे हो रही निगरानी




बलिया : वक्फ संशोधन विधेयक-2024 के दृष्टिगत जनपद में कानून एवं शांति व्यवस्था अक्षुण्य बनाये रखने के लिए पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने बांसडीह सर्किल अन्तर्गत सहतवार थाना पुलिस फोर्स के साथ मिश्रित आबादी क्षेत्र में पुलिस बल के साथ रुट मार्च किया। पैदल गश्त के दौरान मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों, प्रमुख मार्गों, चौराहों व बाजारों आदि में भ्रमण कर संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु व वाहनों की गहनता से चेकिंग की गई।
वहीं, सीसीटीवी, वीडियो रिकॉर्डिंग व ड्रोन कैमरों के मदद से संवेदनशील, मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों की सतत् निगरानी की जा रही है। पैदल गश्त के दौरान आमजन व धर्मगुरुओें से संवाद कर शांति व सद्भाव बनाए रखने की अपील की जा रही है। शांति एवं कानून व्यवस्था में खलल डालने वाले शरारती तत्वों को सख्त चेतावनी जारी की गई है। मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों, प्रमुख चौराहों व मस्जिद के आसपास के क्षेत्रों में पैदल भ्रमण कर धर्मगुरुओं व आमजन से संवाद कर उन्हें सुरक्षा व्यवस्था के प्रति आश्वस्त कराया जा रहा है।


Comments