बलिया : शराब दुकान हटवाने के लिए ग्रामीणों ने DM को सौंपा पत्रक
On




बलिया : गड़वार रोड पर स्थित परमंदापुर में देसी शराब की दुकान खुलने से ग्रामवासियों में आक्रोश है। ग्राम प्रधान जलालुद्दीन एवं उमरगंज के प्रधान इसरार खान के नेतृत्व में ग्रामवासियों ने जिलाधिकारी को पत्रक सौंपा। मांग किया कि गांव अंतर्गत गड़वा रोड पर प्रेशियस इंटरनेशनल स्कूल एवं HKG स्कूल है, जहां गांव के करीब 80% बच्चे पढ़ते हैं।
अभिभावक रोज उनको लेने जाते हैं, जिससे शराबियों का आमना सामना करना पड़ता है। दुर्व्यवहार झेलना पड़ता है। शासन की मंशा के अनुसार स्कूल से कम से कम 500 मीटर दूर शराब दुकान होनी चाहिए, लेकिन यहां ऐसा नहीं है।मांग किया कि शराब दुकान यहां से हटाई जाए, जिससे छात्रों एवं अभिभावकों दिनचर्या सुचारू रूप से चल सकें। इस दौरान भाजपा नेता आरती सिंह, जाकिर हुसैन, राशिद कमाल, साजिद, कमल, जुनेद आलम, नसीम खान व वीर आदि लोग मौजूद रहे।
Tags:


Related Posts
Post Comments
Latest News
09 May 2025 06:33:11
वलिया : बेसिक शिक्षा विभाग के 14 हजार से अधिक शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मियों को अप्रैल माह वेतन नहीं मिल...
Comments