UP Board Exam 2025 : बलिया में पूरी तरह पारदर्शी और नकल विहीन होगी परीक्षा, डीएम ने जिम्मेदारों को किया अलर्ट

UP Board Exam 2025 : बलिया में पूरी तरह पारदर्शी और नकल विहीन होगी परीक्षा, डीएम ने जिम्मेदारों को किया अलर्ट

Ballia News : जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने गंगा बहुउद्देशीय सभागार में यूपी बोर्ड परीक्षा (UP Board Exam) को नकल विहीन एवं शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करने के लिए जोनल, सेक्टर, स्टैटिक मजिस्ट्रेट तथा केंद्र व वाह्य केंद्र व्यवस्थापकों को आवश्यक निर्देश दिये है। जिलाधिकारी ने सभी को उनके कार्यों तथा दायित्वों की विस्तृत जानकारी दी। कहा कि सौंपे गए दायित्वों का निर्वहन जिम्मेदारी पूर्वक किया जाय।

शासनादेश एवं सुरक्षा के सभी मानकों का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए यूपी बोर्ड परीक्षा पारदर्शी, शुचितापूर्ण, नकल विहीन एवं शांतिपूर्ण तरीकों से संपन्न कराई जाय। किसी भी स्तर पर लापरवाही न बरती जाय। शासन द्वारा सार्वजनिक परीक्षाओं में अनुचित साधनों के प्रयोग पर रोक लगाए जाने के संबंध में उत्तर प्रदेश सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों का निवारण) अधिनियम-2024 लागू की गई है, जिसमें बहुत ही कड़े प्रावधान किए गए हैं। कोई भी व्यक्ति गलत गतिविधि में संलिप्त पाया जाता है, तो उसके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

IMG-20250218-WA0011

यह भी पढ़े 9 मई का राशिफल : क्या कहते हैं आपके सितारे, पढ़ें आज का राशिफल

समय से परीक्षा केंद्र पर पहुंचे। सी.सी.टी.वी. के माध्यम से निगरानी की जाएगी। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाय कि कोई भी परीक्षार्थी प्रतिबंधित सामाग्री परीक्षा कक्ष में लेकर न जाने पाए। वहीं, पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने कहा कि यूपी बोर्ड परीक्षा नकल विहीन, शुचितापूर्ण, पारदर्शी एवं सकुशल संपन्न कराई जाय। सभी लोग अपने कार्यों/ दायित्वों का निर्वहन जिम्मेदारी पूर्वक करें। उत्तर प्रदेश सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों का निवारण) अधिनियम-2024 लागू हैं, जिसमें कड़े प्रावधान किए गए हैं। कहा कि सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस बल की आवश्यकता होने पर तत्काल अपर पुलिस अधीक्षक या उन्हें अवगत कराए। 

यह भी पढ़े 15 फेरों के लिए मुजफ्फरपुर और आनन्द विहार टर्मिनस के बीच वाया बलिया, गाजीपुर, सुरेमनपुर व औड़िहार चलेगी यह ट्रेन, देखें समय-सारिणी

जिला विद्यालय निरीक्षक देवेन्द्र कुमार गुप्ता ने कहा कि माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित यू.पी. बोर्ड परीक्षा 24 फरवरी 2025 से 12 मार्च 2025 तक आयोजित की जाएगी। जनपद में कुल 163 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। यूपी बोर्ड परीक्षा को नकल विहीन, शुचितापूर्ण एवं शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करने के लिए 07 जोनल मजिस्ट्रेट,  25 सेक्टर मजिस्ट्रेट,  163 स्टेटिक मजिस्ट्रेट, 163 केंद्र व्यवस्थापक एवं 163 वाह्य केंद्र व्यवस्थापकों की ड्यूटी लगाई गई है। इसके साथ 06 सचल दल टीमों का भी गठन किया गया है।

जिला विद्यालय निरीक्षक ने कहा कि हाईस्कूल की परीक्षा में कुल- 59665 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे, जिसमें 32596 बालक एवं 27069 बालिकाएं शामिल हैं। इंटरमीडिएट की परीक्षा में कुल- 67092 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे, जिसमें 39379 बालक एवं 27713 बालिकाएं सम्मिलित हैं। बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक कृपा शंकर, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे राजेश कुमार गुप्ता, नगर मजिस्ट्रेट आसाराम वर्मा, क्षेत्राधिकारी श्यामकांत, उप जिलाधिकारी सदर आत्रेय मिश्रा इत्यादि अधिकारी उपस्थित रहें।

Post Comments

Comments

Latest News

बलिया में शिक्षकों के वेतन पर संकट, कोर्ट में सुनवाई आज बलिया में शिक्षकों के वेतन पर संकट, कोर्ट में सुनवाई आज
वलिया : बेसिक शिक्षा विभाग के 14 हजार से अधिक शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मियों को अप्रैल माह वेतन नहीं मिल...
9 मई का राशिफल : क्या कहते हैं आपके सितारे, पढ़ें आज का राशिफल
Ballia News : दर्जी एवं ब्यूटीपार्लर प्रशिक्षण के लिए करें ऑनलाइन आवेदन, देखें योग्यता और उम्र
बलिया में आयुष चिकित्सक की नियुक्ति का रास्ता साफ : CMO जारी की डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की तिथि, देखें पूरी लिस्ट
बलिया में BEO के स्थानांतरण पर दिखी अभिनंदन और विदाई की अद्भूत बेला
Live Video : बलिया में 15 लाख की शराब पर चला पुलिस का बुलडोजर
बलिया Police को मिली सफलता, संगीन केस में तीन गिरफ्तार