Ballia में निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों का प्रशिक्षण संपन्न, इन विन्दुओं पर रहा विशेष फोकस



बलिया : सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों का प्रशिक्षण मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। प्रशिक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने मतदाता सूची से संबंधित कार्यों को पारदर्शी और निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने बताया कि जिन मतदाताओं के गणना प्रपत्र नो मैट्रिक/ऑन क्लाटेबल श्रेणी में दर्ज हैं, उन्हें नोटिस जारी कर एक तिथिनिर्धारित की जाए। निर्धारित तिथि पर प्राप्त होने वाले दावा एवं आपत्तियों का विधिवत निस्तारण किया जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि दावा/आपत्तियों के निस्तारण की पूरी प्रक्रिया सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में ही की जाएगी, ताकि पारदर्शिता बनी रहे।
प्रशिक्षण के दौरान यह भी जानकारी दी गई कि सात निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, 35 सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा 96 अतिरिक्त रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों की नियुक्ति होगे। जिलाधिकारी ने सभी निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को निर्देशित किया कि निर्वाचन से जुड़े कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए और शासन एवं आयोग के निर्देशों का अक्षरशः पालन सुनिश्चित किया जाए। प्रशिक्षण कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी अनिल कुमार, समस्त तहसीलों के उपजिलाधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
मतदेय स्थलों के सम्भाजन प्रस्ताव को मंजूरी
बलिया : जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने बताया है कि जिले के सात विधानसभा क्षेत्रों के मतदेय स्थलों के सम्भाजन से संबंधित प्रस्ताव को मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेश, लखनऊ द्वारा अनुमोदन प्राप्त हो गया है। अनुमोदन के पश्चात अब विधान सभावार मतदेय स्थलों की संख्या निर्धारित कर दी गई है। निर्धारित संख्या के अनुसार 357-बेल्थरारोड विधानसभा क्षेत्र में 446, 358-रसड़ा में 420, 359-सिकंदरपुर में 359, 360-फेफना में 383, 361-बलिया नगर में 395, 362-बांसडीह में 453 तथा 363-बैरिया विधानसभा क्षेत्र में 406 मतदेय स्थल होंगे। इस प्रकार जिले में कुल 2862 मतदेय स्थल निर्धारित किए गए हैं।

Related Posts
Post Comments



Comments