अपराधियों पर नकेल : बलिया पुलिस ने तैयार की 31 की कुंडली
बैरिया, बलिया : विभिन्न अपराध में सहभागिता करने वाले अराजक तत्वों पर बैरिया पुलिस की निगाह टेढ़ी है। अराजक तत्वों को चिंहित कर पुलिस उनकी कुण्डली तैयार करने में जुटी हुई है। इन अराजक तत्वों पर पेंच कसने व जिला बदर करने के लिए बैरिया पुलिस ने क्षेत्राधिकारी बैरिया उस्मान को रिपोर्ट भी भेजी है।
एसएचओ बैरिया धर्मवीर सिंह ने बताया कि मारपीट, छिनैती, शराब तस्करी, चोरी, व्यभिचार, गुंडागर्दी आदि अपराध करने वाले 31 अराजक तत्वों को चिन्हित किया गया है। सम्बंधित की कुंडली तैयार कर ली गयी है। उन पर धारा 110 जी चलाने के लिए क्षेत्राधिकारी कार्यालय में रिपोर्ट भेजी गई है। इस कार्रवाई से अपराध पर अंकुश लगेगा। अपराधी आसानी से जिला बदर हो सकते हैं।
बताया कि आगे लोकसभा चुनाव है। चुनाव शांति व आसानी से संपन्न कराने के लिए कार्रवाई आवश्यक है। ऐसे और अराजक तत्वों को खोज खोज कर चिन्हित किया जाएगा। उन पर कार्रवाई के लिए उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट भेजा जाएगा। एसएचओ ने स्पष्ट किया कि इस कार्रवाई में क्षेत्रीय के अलावा अंतर प्रांतीय अराजक तत्वों को भी शामिल किया जाएगा, ताकि थाना क्षेत्र के बिहार सीमावर्ती इलाके में कोई अशांति ना फैले।
शिवदयाल पांडेय मनन
Comments