हो गई युवक के शव की शिनाख्त, हत्यारों को दबोचने के प्रयास में जुटी बलिया पुलिस
बैरिया, बलिया : गंगा उस पर नौरंगा व चक्की नौरंगा के बीच एक सप्ताह पूर्व खून से लथपथ मिले युवक के शव की पहचान हो गयी है। शव की पहचान होने के बाद पुलिस बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है। इसके लिए पुलिस टीम भी गठित की गयी है।
बता दें कि मृत युवक भोजपुर जनपद के कृष्णागढ़ थाना अंतर्गत बभनगांवा निवासी विश्वकर्मा यादव था, जिसकी हत्या गोली मारने के बाद गर्दन काटकर कर दी गई थी। विश्वकर्मा का शव जिले के बैरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत नौरंगा गांव से दक्षिण मिला था। हत्या क्यों की और किस परिस्थिति में हुई ? यह सवाल अभी हवा में तैर रहा है। हत्या का कारण व स्थान अभी पर्दे के पीछे है।
वही पुलिस हत्यारों तक पहुंचने के लिए कई बिन्दु पर जांच करते हुए जाल बिछा दी है। पुलिस द्वारा सोशल मीडिया पर मृतक का फोटो प्रसारित करने के बाद परिजनों ने बलिया के मोर्चरी हाउस में जाकर शव की पहचान किया था। एसएचओ धर्मवीर सिंह ने बताया कि शव देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि हत्या बिहार में करके साक्ष्य छुपाने के लिए अपराधियों ने उसके शव को उत्तर प्रदेश की सीमा में फेंक दिया था। वहां से बिहार की दूरी मात्र 200 मीटर है। इस मामले का खुलासा जल्द कर दिया जाएगा। हत्या में संलिप्त कई लोग पुलिस के रडार पर है।
शिवदयाल पांडेय मनन
Comments