Mahakumbh 2025 : ADM, ASP और रेलवे प्रशासन के साथ बलिया स्टेशन पर यात्रियों से वार्ता कर एसपी ने दिये यह सुझाव




Ballia News : पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह, एडीएम राजेश गुप्ता, रेलवे प्रशासन व कोतवाली पुलिस फोर्स के साथ महाकुम्भ मेला प्रयागराज के दृष्टिगत जनपद में भीड़ नियंत्रण, शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए रेलवे परिसर में भ्रमण कर यात्रियों से वार्ता कर सकुशल यात्रा का आश्वासन दिया।
यात्रा के दौरान धैर्य बनाये रखने एवं किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान देने की बात यात्रियों को बताई गई। बताया गया कि यात्रा के दौरान या प्लेटफार्म पर किसी भी प्रकार की सहायाता के लिए जीआरपी, रेलवे पुलिस एवं स्थानीय पुलिस से सहयोग प्राप्त कर सकते है। अपराध नियत्रंण के लिए रेलवे परिसर/प्लेटफार्म पर संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ कर उनकी तलाशी लिया गया। पैदल गश्त के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) कृपा शंकर, क्षेत्राधिकारी नगर श्यामकान्त, प्रभारी जीआरपी बलिया, पीआरओ (पुलिस अधीक्षक) निरीक्षक चन्द्रभाष्कर द्विवेदी व अन्य पुलिस फोर्स मौजूद रही।
रोहित सिंह मिथिलेश


Comments