Road Accident in Ballia : युवक की दर्दनाक मौत ; दूसरा रेफर
सिकन्दरपुर, बलिया : बलिया-सोनौली मार्ग पर स्थित सिकन्दरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गांधी इंटर कॉलेज के पास सड़क किनारे खड़े किसी बड़े वाहन में टकराने से जहां एक युवक की मौत हो गयी, वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल का उपचार चल रहा है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे की खबर मिलते ही घर-परिवार में कोहराम मच गया।
बताया जा रहा है कि खेजुरी थाना क्षेत्र के हथौज निवासी सुगन राजभर (35) पुत्र सुरेंद्र राजभर तथा प्रेमचंद राजभर (48) पुत्र लालू राजभर शुक्रवार की रात लगभग 9 बजे बाइक से सिकंदरपुर से अपने गांव लौट रहे थे। गांधी इंटर कॉलेज से करीब 500 मीटर दूर सड़क किनारे खड़े किसी बड़े वाहन में उनकी बाइक असंतुलित होकर टकरा गई। इससे दोनो गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची सिकंदरपुर पुलिस ने दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य सिकंदरपुर पहुंचाया, जहां चिकित्सक ने सुगन राजभर को मृत घोषित कर दिया। वही प्रेमचंद राजभर को गंभीरावस्था में जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया गया।
Comments