बलिया : BCDA की शिकायत लाई रंग, दवा दुकानों के लिए DM ने जारी किया यह आदेश

बलिया : BCDA की शिकायत लाई रंग, दवा दुकानों के लिए DM ने जारी किया यह आदेश


बलिया। वाराणसी के दवा व्यापारी के कोरोना Positive होने के पश्चात वाराणसी के लिए जारी पास को आधार मानकर एहतियातन शहर की प्रमुख दवा दुकानों को जिला प्रसाशन द्वारा बंद कराने के 'जीवन रक्षक दवाओं की आपूर्ति' में उत्पन्न दिक्कतों पर BCDA (बलिया केमिस्ट एण्ड ड्रगिस्ट एसोसिएशन) की शिकायत का जिला प्रशासन गंभीरता से लेते हुए नया आदेश जारी किया है। 

BCDA जिलाध्यक्ष आनंद सिंह ने बताया कि कोरोना को हराने और देश को जिताने के लिए अपने देश की सर्वोच्च संस्था एआइओसीडी (NIOCD) व जिला प्रसाशन के निर्देशों का अनुपालन करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग, सेनेटाइजेशन एवं मास्क उपयोग के साथ दवा आपूर्ति में दवा कारोबारी लगे रहे। इस बीच, वाराणसी का एक दवा कारोबारी कोरोना Positive मिल गया। इसके तत्काल बाद  बलिया प्रशासन ने बिना लिखित सुचित दिए पास जारी वाली दुकानों को बन्द करा दिया।

दुकानदार व वाराणसी गये स्टाफ तथा ड्राईवर आदि लोगों का कोरोना का टेस्ट भी कराया गया,  जिसकी रिपोर्ट Negative आयी। समाज में  कोरोना होने की अफवाहें उड़ीं। इस पर संगठन ने जिलाधिकारी, राष्ट्रीय महामंत्री एवं उपाध्यक्ष तथा अभिहित आधिकारी को बताया कि दवा आपूर्ति में आ रही बाधा का तत्काल निराकरण कराया जाय। अंततः जिलाधिकारी ने संगठन की बातों का संज्ञान लेकर दवा आपूर्ति के लिए आज जरूरी आदेश जारी किया। 

इस अवसर पर अध्यक्ष आनन्द सिंह, बब्बन यादव, मनोज श्रीवास्तव, रविन्द्र वर्मा, राजेश, विशाल, अनिल त्रिपाठी, संदीप अग्रवाल, संजू श्रीवास्तव, विनोद, राजू, ललित गुप्ता, काशीनाथ गुप्ता, रविशंकर गुप्ता, वरुण त्रिपाठी, श्री प्रकाश जायसवाल इत्यादि उपस्थित रहे।



Post Comments

Comments

Latest News

बलिया : साड़ी का फंदा बनाकर झूल गई विवाहिता, 2023 में हुई थी शादी बलिया : साड़ी का फंदा बनाकर झूल गई विवाहिता, 2023 में हुई थी शादी
हल्दी, बलिया : हल्दी थाना क्षेत्र के बेलहरी गांव में गुरुवार की सुबह एक नवविवाहिता संदिग्ध परिस्थितियों में साड़ी का...
बलिया में मध्यान्ह भोजन की सैम्पलिंग : खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने इन स्कूलों से एकत्रित किये नमूने, प्रयोगशाला में होगी गुणवत्ता की जांच
Ballia में मनबढ़ युवकों ने दो नर्तकों को बुरी तरह पीटा, जांच में जुटी पुलिस
Ballia में होमगार्ड जवान को पीटा, चार के खिलाफ मुकदमा
Ballia में शिक्षक उन्नयन गोष्ठी : सम्मानित हुए पूर्व ARP और रिटायर्ड शिक्षक, भाजपा जिलाध्यक्ष और बीएसए ने दिये संदेश
Ballia News : पहलगाम आंतकी हमले में मारे गये लोगों को दस्तावेज लेखक एसोसिएशन और स्टांप विक्रेताओं ने दी श्रद्धांजलि
सीएम युवा उद्यमी योजना : बलिया के विभिन्न बैंकों में 661 ऋण आवेदन लम्बित, डीएम ने दिये ये निर्देश