बलिया में मना पुलिस झंडा दिवस : ध्वजारोहण कर एसपी ने पुलिसकर्मियों को पढ़ाया कर्तव्यनिष्ठा का पाठ




बलिया : पुलिस बलों के अप्रतिम शौर्य एवं अटूट कर्तव्यनिष्ठा का प्रतीक ‘पुलिस झण्डा दिवस रविवार को पुलिस लाइन में समारोह पूर्वक मनाया गया। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने ध्वजारोहण कर पुलिस ध्वज को सलामी दी। ध्वजारोहण के बाद पुलिस अधीक्षक ने अधिकारियों और जवानों को संबोधित करते हुए पुलिस ध्वज के इतिहास, महत्व और इसकी गरिमा बनाए रखने की जिम्मेदारी पर जोर दिया। कहा कि पुलिस ध्वज केवल एक प्रतीक नहीं, बल्कि अनुशासन, निष्ठा, साहस और सेवा भाव का प्रतिनिधित्व करता है।
उन्होंने उपस्थित पुलिसकर्मियों को अपने कर्तव्यों का ईमानदारी, संवेदनशीलता और समर्पण के साथ निर्वहन करने के लिए प्रेरित किया। साथ ही उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक द्वारा भेजा गया संदेश भी पढ़कर सुनाया। इस संदेश में पुलिसकर्मियों की भूमिका, जनता के प्रति उनके दायित्व और कानून-व्यवस्था बनाए रखने में उनकी महत्वपूर्ण जिम्मेदारियों का उल्लेख था। कहा कि पुलिस ध्वज दिवस हमें याद दिलाता है कि हमारा हर कदम पुलिस की गरिमा और जनता के विश्वास को मजबूत करने वाला होना चाहिए।
पुलिसकर्मियों के कठिन परिश्रम, निरंतर ड्यूटी और चुनौतियों के बावजूद जनता की सेवा करने की उनकी प्रतिबद्धता की सराहना की। कहा कि पुलिस बल का प्रत्येक सदस्य समाज की सुरक्षा, शांति और व्यवस्था सुनिश्चित करने में एक महत्वपूर्ण कड़ी है। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) कृपा शंकर, अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तरी) दिनेश कुमार शुक्ला, क्षेत्राधिकारी नगर मो. उस्मान, क्षेत्राधिकारी सदर राकेश कुमार सिंह, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन राम बेलास सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

Related Posts
Post Comments



Comments