सेनानी रामदहिन ओझा की पुण्यतिथि पर बलिया नगर पालिका सीमा विस्तार को लेकर DM ने दी बड़ी जानकारी

सेनानी रामदहिन ओझा की पुण्यतिथि पर बलिया नगर पालिका सीमा विस्तार को लेकर DM ने दी बड़ी जानकारी

बलिया : स्वतंत्रता सेनानी शहीद रामदहिन ओझा की पुण्यतिथि पर मंगलवार को उनकी प्रतिमा स्थल टीडी कालेज चौराहे पर आयोजित स्मृति कार्यक्रम में जिले को एक बड़ी सौगात मिली। बतौर मुख्य अतिथि जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने अपने सम्बोधन के दौरान बलिया नगर पालिका क्षेत्र पर जनदबाव और व्यावसायिक प्रसार को देखते हुए नगर पालिका के सीमा विस्तार की बात कर सभी को चौंका दिया।

उन्होंने कहा कि नगर के चौराहों के सौंदर्यीकरण के सिलसिले में जिला प्रशासन जल्द ही शहीद पत्रकार रामदहिन ओझा की प्रतिमा के ऊपर स्टील की छतरी और बटरफ्लाई लाइट आदि लगाने का भी कार्य करेगा। साथ ही चौराहे के चारों रास्तों पर भी इसी तरह की लाइट लगायी जायेगी। जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने शहीद ओझा की पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में कहा कि बलिया नगर पालिका के विस्तार से विकास को गति मिलेगी।

नगर पालिका के सीमा विस्तार का प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है। जिलाधिकारी ने जोड़ा कि यह घोषणा करने का आज से अच्छा समय नहीं होगा। डीएम ने रामदहिन ओझा की शहादत को याद करते हुए कहा कि बलिया का स्वतंत्रता संग्राम में जो योगदान है, वह किसी से छिपा नहीं है। यह क्रांति की उर्वर भूमि है। अंग्रेजों के लिए बलिया सबसे बड़ी चुनौती थी।

यह भी पढ़े निरीक्षण में खुली पोल : स्कूल में शिक्षक की जगह मिला डमी टीचर, BEO ने भेजी रिपोर्ट

 

यह भी पढ़े बलिया में CBSE स्कूल प्रबंधक और प्रधानाचार्यो की बैठक में बड़ा फैसला, डमी एडमिशन पर लगेगा पूर्ण प्रतिबंध

IMG-20250218-WA0028


मुख्य वक्ता डॉ. जनार्दन राय ने कहा कि रामदहिन ओझा के आदर्श पर चलना आज के समय में और भी बड़ी जरुरत है। उन्होंने युवाओं से अध्ययनशील बनने की अपील की। प्रदेश के पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी ने कहा कि अमर सेनानी रामदहिन ओझा ने जो लकीर खींची थी, उस पर चलकर ही समाज का भला किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि देश में रामदहिन ओझा के आदर्शो पर चलने वालों की सबसे जरुरत है।

अतिथियों का स्वागत रामदहिन ओझा ट्रस्ट के सचिव व उनके पौत्र डा. प्रभात ओझा ने किया। मंच पर मुख्य राजस्व अधिकारी त्रिभुवन, ऋषिकेश पाण्डेय, डा. गणेश पाठक, डा. अशोक उपाध्याय, आरके गुप्ता, प्रदेश सरकार के अवकाशप्राप्त अधिकारी रवींद्र कुमार सिंह भी उपस्थित थे।

इस अवसर पर एसके सिंह, अरविंद शुक्ल, नकुल दूबे, राजीव मोहन चौधरी, प्रतुल ओझा, सुशील कुमार पाण्डेय कान्हजी, दिनेश पाठक, ओमप्रकाश पाण्डेय, संतोष सिंह, संजय सिंह, उमेश सिंह, गोपाल पाण्डेय, जयशंकर राय, रत्नाकर राय, जैनेंद्र पाण्डेय, सभा की अध्यक्षता प्रसिद्ध सेनानी राम विचार पाण्डेय व संचालन करूणानिधि तिवारी ने किया। ट्रस्ट के सदस्य पंकज राय ने सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।

Post Comments

Comments

Latest News

बलिया में शिक्षकों के वेतन पर संकट, कोर्ट में सुनवाई आज बलिया में शिक्षकों के वेतन पर संकट, कोर्ट में सुनवाई आज
वलिया : बेसिक शिक्षा विभाग के 14 हजार से अधिक शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मियों को अप्रैल माह वेतन नहीं मिल...
9 मई का राशिफल : क्या कहते हैं आपके सितारे, पढ़ें आज का राशिफल
Ballia News : दर्जी एवं ब्यूटीपार्लर प्रशिक्षण के लिए करें ऑनलाइन आवेदन, देखें योग्यता और उम्र
बलिया में आयुष चिकित्सक की नियुक्ति का रास्ता साफ : CMO जारी की डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की तिथि, देखें पूरी लिस्ट
बलिया में BEO के स्थानांतरण पर दिखी अभिनंदन और विदाई की अद्भूत बेला
Live Video : बलिया में 15 लाख की शराब पर चला पुलिस का बुलडोजर
बलिया Police को मिली सफलता, संगीन केस में तीन गिरफ्तार