Murder In Ballia : चार माह के लाडले पर भी नहीं पसीजा बाप का दिल, बिछा दी लाशें

Murder In Ballia : चार माह के लाडले पर भी नहीं पसीजा बाप का दिल, बिछा दी लाशें

Balliia News : 'मेरे जीजा श्रवण राम पुत्र मोहन राम (निवासी डेवडीह थाना बांसडीह कोतवाली) मेरी बहन शशिकला के साथ मार पीट कर रहें हैं, मदद कीजिए।' रात लगभग 10.30 बजे बांसडीह कोतवाली पहुंचे नगरा थाना क्षेत्र के ढ़ोढवा निवासी अंकित पुत्र कन्हैया राम ने जैसे ही यह सूचना दिया, पुलिस तत्काल श्रवण राम के घर पहुंची, लेकिन घर पर कोई नहीं मिला। पुलिस ने छानबीन शुरू की तो घर के सामने बगीचे में पूरे परिवार की लाशें बिछी पड़ी मिली। 
 
 
35 वर्षीय श्रवण राम का शव पेड़ से फंदे के सहारे लटका था, जबकि पत्नी शशिकला (30) तथा सात वर्षीय पुत्र सूर्या राव व चार माह का पुत्र मिट्ठू का खून से लथपथ शव वहीं जमीन पर तितर-बितर पड़ा था। पत्नी और बच्चों की हत्या धारदार हथियार से करना प्रतीत हो रहा था। फील्ड युनिट द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण करने पर श्रवण राम के जेब से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ, जिसमें उसने पारिवारिक कलह को लेकर पत्नी व दोनो पुत्रों की हत्या कर स्वयं आत्महत्या की बात को स्वीकार किया हैं।
 
घटना की सूचना पर एएसपी डीपी तिवारी व  क्षेत्राधिकारी के साथ पहुंचे पुलिस अधीक्षक एस आनंद ने बताया कि परिवारजनों से बातचीत में पता चला कि पूर्व में इन दोनों का आपसी विवाद का मुकदमा न्यायालय में चला था। किन्तु डेढ़ वर्ष पहले आपसी सुलहनामा से शशिकला पुनः ससुराल आकर परिवार जनों से अलग रहने लगी थी। बावजूद इसके दोनों में विवाद होता रहता था। रविवार को भी पति-पत्नी में विवाद हुआ था, जिसके उपरान्त यह घटना घटित हुई। एसपी ने बताया कि प्राप्त तहरीर के आधार पर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर अन्य आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
 
रोहित सिंह मिथिलेश/विजय कुमार गुप्ता

Post Comments

Comments

Latest News

बलिया में युवक-युवतियों के लिए अच्छी खबर : नीलिट से O लेबल और CCC कम्प्यूटर प्रशिक्षण के लिए करें ऑनलाइन आवेदन बलिया में युवक-युवतियों के लिए अच्छी खबर : नीलिट से O लेबल और CCC कम्प्यूटर प्रशिक्षण के लिए करें ऑनलाइन आवेदन
बलिया : जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा संचालित बेरोजगार युवक-युवतियों के लिए "नीलिट' से ओ लेबल एवं सीसीसी कम्प्यूटर...
Ballia News : गंगा में नहाते वक्त डूबा युवक, तलाश जारी
बलिया में शिक्षकों के वेतन पर संकट, कोर्ट में सुनवाई आज
9 मई का राशिफल : क्या कहते हैं आपके सितारे, पढ़ें आज का राशिफल
Ballia News : दर्जी एवं ब्यूटीपार्लर प्रशिक्षण के लिए करें ऑनलाइन आवेदन, देखें योग्यता और उम्र
बलिया में आयुष चिकित्सक की नियुक्ति का रास्ता साफ : CMO जारी की डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की तिथि, देखें पूरी लिस्ट
बलिया में BEO के स्थानांतरण पर दिखी अभिनंदन और विदाई की अद्भूत बेला