बलिया में मासूम बेटे के साथ ट्रेन के सामने कूदकर मां ने दी जान
Ballia News : पारिवारिक कलह में एक महिला सोमवार को मासूम बेटे के साथ ट्रेन के सामने कूदकर जान दे दी। इसकी सूचना मिलते ही मातम पसर गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है।
इंदारा-भटनी रेलखंड पर तुर्तीपार रेलवे पुल के पास एक महिला अपने बच्चे के साथ ट्रेन के सामने छलांग दी। ट्रेन की जद में आने से मां-बेटे की मौके पर ही मौत हो गयी। इसकी जानकारी होते ही ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी। कुछ देर बाद महिला की शिनाख्त उभांव गांव निवासी गुड्डू राजभर की पत्नी रिंकू (30) के रुप में हुई।
बताया जाता है कि रिंकू का किसी बात को लेकर पति गुड्डू से विवाद हुआ था। इसके बाद उसने तीन बच्चों को तैयार कर स्कूल भेज दिया। इसके बाद तीन साल के बेटे को लेकर रेलवे ट्रैक की ओर पहुंची तथा ट्रेन के सामने कूद गयी। पुलिस का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ ही घटना की जांच-पड़ताल की जा रही है।
रोहित सिंह मिथिलेश
Comments