गौरी भईया फेफना खेल महोत्सव : भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष ने किया उद्घाटन, सांसद द्वय ने बढ़ाया खिलाड़ियों का उत्साह
Ballia News : गौरी भईया फेफना खेल महोत्सव के विधान सभा स्तरीय खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय ने किया। नरहीं में आयोजित त्रिदिवसीय खेल कुंभ के उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने की वहीं राज्य सभा सांसद नीरज शेखर व भाजपा जिला अध्यक्ष संजय यादव बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने गौरी भईया के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्पर्चन कर श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम के संयोजक पूर्व खेल मंत्री उपेंद्र तिवारी ने मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि समेत सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए अंगवस्त्र व स्मृतिचिन्ह भेंट किया।
एथलेटिक्स में जूनियर बालिका 100 मीटर में हनुमानगंज की दीपा सिंह प्रथम, सोहांव की शीतल वर्मा द्वितीय व सोहाव की दिव्या ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 200 मीटर में सोहांव की शिवानी प्रथम, हनुमानगंज की नंदिनी द्वितीय एवं सोहांव की अंशिका सिंह तृतीय स्थान पर रहीं। 400 मीटर की दौड़ में प्रियंका, आर्यनंदिनी व गुड़िया ने क्रमशः प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। 800 मीटर में अदिति प्रथम, शिवानी द्वितीय व गुड़िया यादव तृतीय स्थान पर रहीं। जूनियर बालक के 100 मीटर में वीरलाल यादव प्रथम, पंकज राजभर द्वितीय एवं कमलेश यादव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
जूनियर बालिका कबड्डी के फाइनल में नरहीं (सोहांव) ने रामरूचि इंटर कॉलेज, सागरपाली (हनुमानगंज) को 16-7 से पराजित कर खिताब पर कब्जा जमाया। इसके पूर्व रामरुचि इंटर कॉलेज ने रामप्रवेश इंटर कालेज को 30-17 से पराजित कर फाइनल का टिकट कटाया था। जूनियर बालक वर्ग के पहले सेमीफाइनल में सोहांव ने हनुमानगंज को 57-10 के एकतरफा मुकाबले में पराजित कर फाइनल का टिकट कटाया। सीनियर बालक वॉलीबाल के फाइनल में सोहांव ने इकौनी को से पराजित कर खिताब पर कब्जा जमाया। फुटबाल के अलावा सीनियर बालक कबड्डी व क्रिकेट आदि के मुकाबले रविवार को खेले जायेंगे।
निर्णायक की भूमिका विनय राय, अनूप राय, सच्चिदानंद राय, रोहित भारद्वाज, मोहम्मद तारिक, बिट्टू सिंह, अवनीश राय, संजय पांडे, मोहित राय, गोपाल राय, भक्ति विक्रम सिंह, अर्केश दूबे, आदि ने निभाई। इस दौरान जिला अध्यक्ष भाजपा संजय यादव, ममता सिंह, छठू राम, नागेंद्र पांडे, अमरजीत सिंह, टुनटुन उपाध्याय, उमेश सिंह, अंजनी राय, भरत राय, सूर्यदेव राय, रामनारायण पासवान, उमेश सिंह, कमल राय, शिवम राय, अंकुर राय, अजय राय आदि उपस्थित रहे।
Comments