बलिया में बार्डर का विवाद : सीमांकन करेगी तहसीलदार के नेतृत्व में बनीं पांच सदस्यीय टीम
सिकंदरपुर, बलिया : सिकंदरपुर तहसील क्षेत्र में स्थित ग्राम पंचायत लीलकर और सरयू पार बिहार की सीमा को लेकर एक बार फिर मामला गरमा गया है। रबी फसल की बुआई शुरू होते ही संभावित विवाद को देख किसान संघ के जिलाध्यक्ष विमलेश सिंह और उपाध्यक्ष बिरेंद्र राय तथा लीलकर निवासी विमलेश राय उर्फ मुन्ना ने समाधान दिवस पर जिलाधिकारी को पत्रक सौंप कर प्राथमिकता के आधार पर सीमा विवाद को सुलझाने की गुहार लगाई थी।
जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने एसडीएम रवि कुमार को मामले की जांच कर यथाशीघ्र सीमा निर्धारण करने की निर्देश दिया था। डीएम के निर्देश के क्रम में एसडीएम ने तहसीलदार सिकंदरपुर संत विजय सिंह की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय टीम का गठन कर स्थलीय और अभिलेखीय आधार पर निरीक्षण कर सीमांकन करने को कहा है। उक्त कमेटी में सहायक चकबंदी अधिकारी, प्रभारी निरीक्षक सिकंदरपुर, क्षेत्रीय राजस्व निरीक्षक, संबंधित लेखपाल रखा गया है। इसके अलावा आंकड़ों की सत्यता और सही सीमांकन हेतु सर्वे विभाग के किसी सदस्य को भी उक्त टीम में रखने का निर्देश दिया है। बता दें हर साल रबी की बुआई के सीजन में बिहार के कुछ किसान सरयू पार लीलकर दियारे में कुछ भूमि पर अपना दावा ठोक देते हैं।
यही नहीं कुछ भूमि में उनके द्वारा नदी किनारे की भूमि पर गेहूं और गन्ने की फसल भी बो दी जाती है। इसे लेकर अक्सर तनाव की स्थिति पैदा हो जाती है। जिसको लेकर संबंधित किसानों की टेंशन बढ़ जाती है। उधर एसडीएम के निर्देश के बाद भी अभी तक पांच सदस्यीय टीम द्वारा कोई सार्थक पहल न करने से किसान काफी परेशान है। इस संबंध में एसडीएम रवि कुमार ने बताया कि टीम को यथाशीघ्र सीमांकन करने का निर्देश दिया गया है।
Comments