बलिया में ऐतिहासिक होगी चंद्रशेखर हाफ मैराथन : दयाशंकर 

बलिया में ऐतिहासिक होगी चंद्रशेखर हाफ मैराथन : दयाशंकर 

बलिया : युवा तुर्क पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर की स्मृति में 19 अप्रैल को आयोजित होने वाले चन्द्रशेखर हॉफ मैराथन को लेकर एक समीक्षा बैठक सोमवार देरशाम सुखपुरा में हुई। जिसमें मैराथन को भव्य बनाने की रणनीति पर चर्चा हुई। परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि इस बार मैराथन ऐतिहासिक होगी। प्रदेश सरकार का पूरा सहयोग मैराथन समिति को मिलेगा। इसके लिए जिला प्रशासन को निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि आयोजन में कोई कमी नहीं होने दी जाएगी।

चंद्रशेखर मैराथन समिति के संरक्षक और राज्यसभा सांसद नीरज शेखर ने कहा कि पिता जी कि स्मृति में उनकी जयंती पर देश भर में आयोजन होते हैं। उनमें से सबसे महत्वपूर्ण आयोजन यह मैराथन है। इस बार के आयोजन में देश की कई बड़ी हस्तियाँ शिरकत करेंगी। कहा कि 2026 में पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर की जयंती के 99 वर्ष पूरे होंगे। उसके अगले एक वर्ष तक देश भर में बड़े आयोजन होंगे। इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी हामी भरी है। बलिया में होने वाली मैराथन को बड़े स्तर पर आयोजित किया जाएगा। जिसमें देश के कई बड़े राजनेता और फिल्मी हस्तियाँ शामिल होंगी। नीरज शेखर ने मैराथन के रूट और अन्य तैयारियों को लेकर सुझाव दिए। कहा कि इसमें रूट के किनारे के गावों के लोगों से मिलकर उनकी सहभागिता सुनिश्चित की जाए। साथ ही जिले भर के शिक्षण संस्थानों से सम्पर्क कर स्कूली बच्चों को भी मैराथन के प्रति जागरूक किया जाए।

बैठक को  राघव सिंह, टुनटुन सिंह, जितेन्द्र सिंह अध्यक्ष प्राशिसं, सुधीर कुमार सिंह, अजीत सिंह, धर्मवीर सिंह, रणजीत सिंह, डा. धर्मेन्द्र प्रताप सिंह, डा. भवतोष पाण्डेय, किशन प्रताप सिंह पूर्व अध्यक्ष, अमित सिंह महामंत्री, पंकज राय, राकेश सिंह, डा. प्रवीण कुमार सिंह, हरिनारायण सिंह, संजय सिंह, राजेश सिंह, संतोष सिंह, किसान अखिलेश सिंह, सिद्धार्थ शंकर सिंह, अदालत सिंह, निषिद्ध श्रीवास्तव, अविनाश सिंह मण्डल अध्यक्ष रसड़ा, नितेश सिंह मण्डल अध्यक्ष बेरुआरबारी, अग्निवेश तिवारी, नीशू श्रीवास्तव, प्रदीप यादव, धीरेन्द्र राय, मनोज शर्मा आदि संबोधित किये। बैठक में अजय सिंह, यशजीत सिंह, व्यास यादव, मनीष सिंह, मुकेश सिंह, ज्ञानेन्द्र यादव, आशुतोष बहादुर सिंह, राजीव उपाध्याय, रुस्तम अली, अजय सिंह, संतोष गुप्त, कमलेश सिंह, सोनू सिंह, अमित गिरि, अप्पू सिंह, अजीत प्रताप, सुनील सिंह, अनुप सिंह, अभिमन्यू चौहान, घनश्याम सिंह, आकाश सिंह, विपुल सिंह, मंगल सिंह, रजनीश प्रताप, प्रशांत सिंह, वेद प्रकाश, राकेश राजभर आदि शामिल रहे। अध्यक्षता विजयशंकर सिंह डायरेक्टर चीनी मिल व संचालन उपेन्द्र कुमार सिंह तथा आगन्तुको के प्रति उमेश सिंह प्रधान प्रतिनिधि सुखपुरा ने आभार व्यक्त किया।

यह भी पढ़े बलिया में शिक्षकों के वेतन पर संकट, कोर्ट में सुनवाई आज

Tags:

Post Comments

Comments

Latest News

बलिया में शिक्षकों के वेतन पर संकट, कोर्ट में सुनवाई आज बलिया में शिक्षकों के वेतन पर संकट, कोर्ट में सुनवाई आज
वलिया : बेसिक शिक्षा विभाग के 14 हजार से अधिक शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मियों को अप्रैल माह वेतन नहीं मिल...
9 मई का राशिफल : क्या कहते हैं आपके सितारे, पढ़ें आज का राशिफल
Ballia News : दर्जी एवं ब्यूटीपार्लर प्रशिक्षण के लिए करें ऑनलाइन आवेदन, देखें योग्यता और उम्र
बलिया में आयुष चिकित्सक की नियुक्ति का रास्ता साफ : CMO जारी की डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की तिथि, देखें पूरी लिस्ट
बलिया में BEO के स्थानांतरण पर दिखी अभिनंदन और विदाई की अद्भूत बेला
Live Video : बलिया में 15 लाख की शराब पर चला पुलिस का बुलडोजर
बलिया Police को मिली सफलता, संगीन केस में तीन गिरफ्तार