बलिया में खून का रिश्ता शर्मसार, भाई का हत्यारा भाई दो दोस्तों के साथ गिरफ्तार

बलिया में खून का रिश्ता शर्मसार, भाई का हत्यारा भाई दो दोस्तों के साथ गिरफ्तार

बलिया : चंदन सिंह हत्याकांड का मनियर थाना पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। पुलिस टीम ने हत्या से सम्बन्धित तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार करने के साथ ही लोहे का दांव (धारदार हथियार) बरामद किया है। गिरफ्तार अभियक्तों में एक मृतक का सगा भाई है। 

पुलिस के मुताबिक, मनियर थाने पर वादिनी ने तहरीर के माध्यम से अवगत कराया कि पारिवारिक पुरानी रंजिश को लेकर मेरे पति चन्दन सिंह को उनके भाई अपने साथियों के साथ मिलकर हत्या कर दिया है। तहरीर के आधार पर धारा 103 (1)/3 (5) बीएऩएस बनाम सन्तोष सिंह उर्फ सरल सिंह पुत्र स्व. सुरेन्द्र सिंह, बहारन सिंह उर्फ उदय प्रताप सिंह पुत्र जगरनाथ सिंह व हलचल सिंह उर्फ कमलेश सिंह पुत्र देवनाथ सिंह (निवासी : बडसरी जागीर थाना मनियर, बलिया) विरुद्ध पंजीकृत कर गिरफ्तारी के लिए 03 टीमें लगा दी।

इसी क्रम में गुरुवार को मनियर थाना पुलिस टीम थानाध्यक्ष कौशल कुमार पाठक मय हमराह देखभाल क्षेत्र में मामूर थे। इसी बीच, मुखबिर की सूचना पर मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त सन्तोष सिंह उर्फ सरल सिंह पुत्र स्व. सुरेन्द्र सिंह निवासी बडसरी जागीर थाना मनियर को लोहटा चट्टी के आगे बगीचे के पास से हिरासत में लिया गया। वहीं, अभियुक्त बहारन सिंह उर्फ उदय प्रताप सिंह पुत्र जगरनाथ सिंह व हलचल सिंह उर्फ कमलेश सिंह पुत्र देवनाथ सिंह को चांदूपाकड मन्दिर के पास से हिरासत में लिया गया।

यह भी पढ़े Ballia में हर्षोल्लाह से मना चित्रगुप्त पूजन उत्सव 

अभियुक्त सन्तोष सिंह उर्फ सरल सिंह की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त लोहे का दांव (धारदार हथियार) की बरामद की गयी।बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 4/25 आयुध अधिनियम की बढोत्तरी की गयी है। अभियुक्तों के विरूद्ध विधिक कार्यवाही पूर्ण कर चालान न्यायालय भेजा गया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष कौशल कुमार पाठक, उप निरीक्षक अंकित यादव, हेड कां. उधम सिंह, रितेश सिंह व सत्येन्द्र कुमार शामिल रहे।

यह भी पढ़े पत्नी के टॉर्चर से परेशान युवक ने उठाया खौफनाक कदम, Video में बोला- बस इतनी ही थी जिंदगी

रोहित सिंह मिथिलेश

Tags:

Post Comments

Comments

Latest News

बलिया में खून का रिश्ता शर्मसार, भाई का हत्यारा भाई दो दोस्तों के साथ गिरफ्तार बलिया में खून का रिश्ता शर्मसार, भाई का हत्यारा भाई दो दोस्तों के साथ गिरफ्तार
बलिया : चंदन सिंह हत्याकांड का मनियर थाना पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। पुलिस टीम ने हत्या से सम्बन्धित...
नींद ने मौत में बदली रात : बंद कमरे में चार युवकों का शव मिलने से हड़कंप
नाले में मिला सूचना विभाग के डिप्टी डायरेक्टर का शव
BALLIA BREAKING : ददरी मेला में 20 नवम्बर को कॉमेडी नाइट्स, जरूर आइएं
Ballia News : एससी-एसटी एक्ट में दो अभियुक्तों को तीन-तीन साल कारावास, अर्थदंड भी लगा
20 November Ka Rashifal : कैसा रहेगा अपना गुरुवार, पढ़ें आज का राशिफल
हैंडबॉल नेशनल में फील्ड ऑफिसर होंगी बलिया की यह शिक्षिका