मनःस्थली एजुकेशन सेंटर रेवती में चली बलिया पुलिस की पाठशाला, CO ने बच्चों को दिए सुरक्षा के टिप्स
Ballia News : मनःस्थली एजुकेशन सेंटर रेवती (Manasthali Education Centre Reoti) में बच्चों के पढ़ाने के लिए पुलिस ने पाठशाला लगा दी। पाठशाला में पुलिस ने बच्चों को पुलिस तंत्र (Police System) से जुड़ी तमाम जानकारी दी। छात्र-छात्राओं को सुरक्षा का एहसास कराने के साथ ही उन्हें सुरक्षा के प्रति जागरूक की।
प्रबंधक अरुण प्रकाश तिवारी व प्रिंसिपल चंद्र मोहन मिश्र की उपस्थिति में आयोजित 'पुलिस की पाठशाला' में शामिल छात्र-छात्राओं को बतौर मुख्य वक्ता CO बैरिया मो. उस्मान ने तमाम विन्दुओं पर जानकारी दी। कहा कि, स्कूल के अलावा निरंतर 4-5 घंटे घर पर पढ़ने की आदत डालें। नारी सशक्तीकरण और सोशल मीडिया पर पुलिस क्षेत्राधिकारी ने बच्चों को अलर्ट किया। कहा कि पुलिस आपकी मित्र है, दुश्मन नहीं। डायल 112 , 1090, 1093 की उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए CO ने कहा कि यह आपकी सुरक्षा के लिए है। उन्होंने संकट में निडर होकर तत्काल सूचना देने की अपील की।
उन्होंने बच्चों को ट्रैफिक नियमों का ज्ञान कराया गया। बताया कि नियमों की अनदेखी किस तरह जिंदगी पर भारी पड़ रही है। कहा कि ट्रैफिक पुलिस बच्चों को ब्रांड एंबेसडर मानती है, क्योंकि उनके जरिए अभिभावकों को भी जागरूक किया जा सकता है। बताया कि नाबालिग बच्चों को वाहन चलाना कानूनन जुर्म है। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया से बच्चे दूर ही रहें तो अच्छा है। बताया कि नफा-नुकसान का आकलन जरूरी है। कहा कि यदि फेसबुक और वॉट्सएप का प्रयोग करते है तो सावधानी बरतें, तभी जालसाजों से बच पाएंगे। अपना फोटो या वीडियो सोच समझकर ही पोस्ट करें, क्योंकि इसका गलत इस्तेमाल भी हो सकता है। इससे आपकी मुश्किलें बढ़ सकती हैं। इस मौके पर राम प्रताप तिवारी, पुष्पेंद्र तिवारी सिन्धु इत्यादि मौजूद रहे।संचालन वरिष्ठ अध्यापक नागेन्द्र चौबे ने किया।
Comments