बलिया पुलिस को मिली सफलता, चोरी की मोटरसाइकिल के साथ युवक गिरफ्तार
सिकन्दरपुर, बलिया। पुलिस अधीक्षक एस आनन्द के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में सिकन्दरपुर पुलिस को सफलता मिली है। सिकन्दरपुर थानाध्यक्ष दिनेश पाठक मय टीम ने मुखबीर की सूचना पर चोरी की मोटरसाइकिल सं. यूपी 60 एच 0387 के साथ कन्हैया भारती पुत्र जनार्दन राम (निवासी बालूपुर, थाना खेजुरी, बलिया) को भरथांव तिराहे से गिरफ्तार किया।
थानाध्यक्ष ने बताया कि 23 सितम्बर को इसारपट्टी थाना सिकंदरपुर निवासी हीरा लाल यादव के घर के बाहर से उनकी स्पेलेन्डर मोटरसाइकिल चोरी कर ली गयी थी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने धारा 379 भादवि का अभियोग पंजीकृत कर मोटरसाइकिल की तलाश व संबंधित अभियुक्त की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा था।
इसमें सिकंदरपुर पुलिस टीम को सफलता भी मिली। मुकदमा उपरोक्त में धारा 411 भादवि की बढोत्तरी कर गिरफ्तार अभियुक्त को चालान न्यायालय भेजा दिया गया। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष के अलावा उप निरीक्षक शिवमूर्ति तिवारी, हेड कां. त्रिभुवन नारायण व कां. वीरेन्द्र कुमार यादव शामिल रहे।
अतुल कुमार राय
Comments