राधाकृष्णा अकादमी में भव्य और गरिमामय माहौल में मना 77वां गणतंत्र दिवस

राधाकृष्णा अकादमी में भव्य और गरिमामय माहौल में मना 77वां गणतंत्र दिवस

बलिया : शहर से सटे संवरूबांध स्थित Radhakrishna Academy में 77वें गणतंत्र दिवस का आयोजन अत्यंत उत्साह, अनुशासन और देशभक्ति की भावना के साथ किया गया। विद्यालय परिसर को राष्ट्रीय रंगों से आकर्षक रूप से सजाया गया था। प्रातः काल से ही विद्यार्थियों, शिक्षकों तथा कर्मचारियों में विशेष उत्साह देखने को मिला। पूरा वातावरण राष्ट्रप्रेम से ओतप्रोत दिखाई दिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के मुख्य प्रबंध निदेशक आदित्य नारायण मिश्रा द्वारा तिरंगे के ध्वजारोहण के साथ हुआ। जैसे ही तिरंगा पूरे गौरव और सम्मान के साथ फहराया गया, पूरा परिसर “भारत माता की जय” और देशभक्ति नारों से गूंज उठा। यह क्षण सभी के लिए भावुक, प्रेरणादायक और गर्व से भर देने वाला रहा।

IMG-20260126-WA0002

ध्वजारोहण के पश्चात विद्यार्थियों द्वारा भारत माता को समर्पित एक मधुर एवं भावपूर्ण देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया गया, जिसने उपस्थित सभी लोगों के मन को छू लिया। इसके बाद छात्रों ने एक उत्कृष्ट नृत्य प्रस्तुति दी, जिसमें भारत की एकता, अखंडता, सांस्कृतिक विविधता और राष्ट्रीय गौरव को सशक्त रूप से दर्शाया गया। यह प्रस्तुति दर्शकों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र रही और सभी ने इसकी भूरि-भूरि प्रशंसा की।

यह भी पढ़े 'अंधा युग' से संकल्प रंगोत्सव का आगाज़, बलिया के रंगमंच को मिली नई ऊंचाई

कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ अनुभाग के समन्वयक विवेक सिंह ने 26 जनवरी के ऐतिहासिक महत्व पर प्रकाश डालते हुए प्रेरक संबोधन दिया। उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस हमें हमारे संविधान, लोकतांत्रिक मूल्यों और नागरिक कर्तव्यों की याद दिलाता है। विद्यार्थियों से संविधान में निहित आदर्शों न्याय, स्वतंत्रता, समानता और बंधुत्व को अपने जीवन में अपनाने का आह्वान किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय परिवार ने उस ऐतिहासिक दिन को भी स्मरण किया, जब भारत ने औपचारिक रूप से अपने संविधान को अंगीकार कर उसे लागू किया था।

यह भी पढ़े बलिया के दिवंगत शिक्षक की पत्नी को टीएससीटी से मिला 50 लाख

IMG-20260126-WA0003

वक्ताओं ने बताया कि संविधान केवल कानूनों का संग्रह नहीं, बल्कि हमारे लोकतंत्र की आत्मा है, जो अधिकारों के साथ-साथ कर्तव्यों का भी बोध कराता है। कार्यक्रम में विद्यालय के निदेशक अद्वित मिश्रा, उप-प्रधानाचार्य जीवेश पांडेय, परीक्षा नियंत्रक श्री अमित गुप्ता सहित शिक्षकगण, कर्मचारीगण एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। सभी ने एकजुट होकर राष्ट्रीय पर्व को गरिमा और अनुशासन के साथ मनाया।

पूरे कार्यक्रम का सफल आयोजन गतिविधि प्रभारी मधु तिवारी के कुशल संयोजन और मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। समारोह के अंत में शिक्षक श्री अनिमेष मोहन द्वारा धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया गया, जिसमें उन्होंने विद्यालय प्रबंधन, शिक्षकों, विद्यार्थियों तथा कर्मचारियों के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ, जिसने पूरे परिसर को राष्ट्रीय चेतना और गौरव की भावना से भर दिया।

Tags:

Post Comments

Comments

Latest News

राधाकृष्णा अकादमी में भव्य और गरिमामय माहौल में मना 77वां गणतंत्र दिवस राधाकृष्णा अकादमी में भव्य और गरिमामय माहौल में मना 77वां गणतंत्र दिवस
बलिया : शहर से सटे संवरूबांध स्थित Radhakrishna Academy में 77वें गणतंत्र दिवस का आयोजन अत्यंत उत्साह, अनुशासन और देशभक्ति...
सर्वे में खुलासा : बच्चे स्कूल में किताबों को समझने लगे हैं मोबाइल
26 January Ka Rashifal : कैसा रहेगा अपना सोमवार ? पढ़ें आज का राशिफल
बलिया में ट्रैक्टर की टक्कर से पूर्व विधायक के भतीजे की मौत
Road Accident In Ballia : सड़क हादसे में बहन की ससुराल से लौट रहे भाई की मौत
बलिया में पत्नी पर खूनी वार, सनकी पति गिरफ्तार
बिना दर्द का भी हो सकता है हर्निया, एक्सपर्ट से जानें लक्षण और समय रहते करें बचाव