Road Accident In Ballia : सड़क हादसे में बहन की ससुराल से लौट रहे भाई की मौत

Road Accident In Ballia : सड़क हादसे में बहन की ससुराल से लौट रहे भाई की मौत

Ballia News : रसड़ा-फेफना मार्ग पर स्थित अहिरपुरा के पास ई-रिक्शा की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। हादसे में उसके साथ मौजूद छोटा भाई सुरक्षित है। घटना के बाद मृतक के गांव-घर में मातम पसर गया। पुलिस ने शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। नगरा थाना क्षेत्र के इसारी सलेमपुर निवासी संतोष राजभर (45) अपने छोटे भाई के साथ बाइक से गाजीपुर जनपद के बरेसर थाना क्षेत्र के शिवरी अमहट गांव स्थित बहन की ससुराल गया था। वहां से रविवार की शाम लौटते समय अहिरपुरा के पास एक ई-रिक्शा चालक ने अचानक गाड़ी मोड़ दिया। इससे इनकी बाइक ई-रिक्शा से टकरा गयी और संतोष गंभीर रुप से घायल हो गया। आसपास के लोगों ने युवक को सीएचसी रसड़ा पहुंचाया, जहां के डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इसकी सूचना मिलते ही गांव-घर के लोग रोते-बिलखते पहुंच गये। 
Tags:

Post Comments

Comments