बलिया में सामने आया धोधाधड़ी का नया ट्रेंड, मुकदमा दर्ज



बलिया : रसड़ा कोतवाली पुलिस ने भेलाई निवासी धर्मेंद्र यादव की शिकायत पर एक महिला समेत कई लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस को तहरीर देकर बताया कि रेलवे से रिटायर मालधनी यादव का 28 अगस्त 2007 को निधन हो गया। इसके बाद उनकी पत्नी प्रभावती देवी को पेंशन मिलने लगी। प्रभावती का भी 21 मार्च 2014 को निधन हो गया। इसके बाद पेंशन बंद हो जानी चाहिये, लेकिन साजिश के तहत दूसरी महिला पार्वती को प्रभावती बनाकर बैंक से पेंशन प्राप्त की जा रही है। शिकायतकर्ता का कहना है कि प्रभावती की मृत्यु की सूचना तहसील के अभिलेखों में दर्ज है, लेकिन ब्लॉक कार्यालय के कुछ कर्मचारी उनके परिवार के सदस्यों के साथ मिलकर जीवित दिखाकर सरकारी राजस्व का नुकासान पहुंचा रहे है। पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर पार्वती, मालधनी यादव के परिजनों और अज्ञात ब्लॉक कर्मियों के खिलाफ धोखाधड़ी समेत अन्य कई धारा में मुकदमा पंजीकृत किया गया है।

Related Posts
Post Comments



Comments