बलिया में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह : एक साथ बजीं 227 जोड़ों की शहनाई

बलिया में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह : एक साथ बजीं 227 जोड़ों की शहनाई

बलिया : राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज ग्राउंड में शनिवार को आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह में 227 जोड़ों ने एक-दूजे का हाथ थामा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह रहे। उन्होंने भगवान गणेश की प्रतिमा पर माल्यार्पण, पुष्प अर्पित कर एवं मंत्रोच्चार के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर कुल 227 जोड़ों का बायोमेट्रिक सत्यापन कर विवाह संपन्न कराया गया। इनमें 225 जोड़ों ने हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार अग्नि को साक्षी मानकर सात फेरे लिए, जबकि 2 मुस्लिम जोड़ों का निकाह संपन्न हुआ।


परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि कन्यादान सबसे बड़ा दान माना गया है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना शुरू कर लाखों बेटियों को सम्मानपूर्वक जीवन जीने का अधिकार दिया है। उन्होंने कहा कि बेटियों के विवाह की चिंता माता-पिता के लिए अत्यंत कष्टदायक होती है, ऐसे में सरकार उनके साथ खड़ी है। उन्होंने बताया कि पहले इस योजना के अंतर्गत ₹50 हजार की सहायता दी जाती थी, जिसे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बढ़ाकर ₹ एक लाख कर दिया है, ताकि बेटियों के विवाह में किसी प्रकार की कमी न रहे। जिला प्रशासन द्वारा इस राशि से दी जाने वाली सामग्री की भी जानकारी दी गई।

IMG-20260131-WA0051

यह भी पढ़े बलिया : दुष्कर्म के मामले में युवक गिरफ्तार, पत्नी और बेटों पर मारपीट का केस


परिवहन मंत्री ने कहा कि अब ये बेटियां केवल अपने माता-पिता की नहीं, बल्कि उत्तर प्रदेश सरकार और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की भी बेटियां हैं। सरकार उनके संरक्षण और सम्मान के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने वर पक्ष से अपील की वे बेटियों को लक्ष्मी मानकर सम्मान दें, क्योंकि जहां लक्ष्मी का वास होता है वहां खुशहाली स्वयं आती है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की योजनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि आज गरीबों के घरों में भी शौचालय, बिजली, राशन, आवास जैसी सुविधाएं उपलब्ध हो रही हैं।

यह भी पढ़े 3 जनवरी का राशिफल, जानिएं कैसा रहेगा अपना शनिवार

प्रदेश में कानून व्यवस्था में सुधार हुआ है। हर जिले को उसकी विशिष्ट पहचान दिलाने का कार्य किया जा रहा है। परिवहन मंत्री ने नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। साथ ही जिला प्रशासन, जिलाधिकारी व पूरी आयोजन टीम को सफल आयोजन के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि दो वर्षों बाद इतने भव्य रूप से समारोह आयोजित करना सराहनीय है। कार्यक्रम के समापन पर सभी नवविवाहित जोड़ों को सम्मानपूर्वक विदाई दी गई। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा दी जा रही धनराशि एवं सुविधाओं की विस्तृत जानकारी दी।

IMG-20260131-WA0010

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत प्रति जोड़े रूपये एक लाख की धनराशि सरकार द्वारा प्रदान की जा रही है, जिसे पांच विभिन्न मदों में खर्च किया जा रहा है। इसमें ₹60 हजार की धनराशि वधू के खाते में डीबीटी के माध्यम से सीधे ट्रांसफर की जाएगी। इसके अतिरिक्त ₹25 हजार की लागत की उपहार सामग्री प्रत्येक जोड़े को प्रदान की जा रही है। उन्होंने बताया कि विवाह उपहार के रूप में कुल 24 प्रकार की सामग्री दी जा रही है, जिसमें पांच साड़ियां (ब्लाउज सहित), शर्ट का कपड़ा, गमछा, चांदी की पायल (30 ग्राम), चांदी की बिछिया (10 ग्राम), स्टेनलेस स्टील का डिनर सेट (लगभग 8 किलोग्राम), 5 लीटर का एल्यूमिनियम कुकर, 5 किलोग्राम क्षमता का ट्रॉली बैग, दीवार घड़ी, सीलिंग फैन, आयरन प्रेस, डबल बेड के लिए दो कंबल, सिंगल बेड के दो गद्दे, दो तकिए, दो दर्जन लाल चूड़ियां, चार कंगन सहित अन्य घरेलू उपयोग की सामग्री शामिल है। इसके अलावा प्रत्येक जोड़े को पांच-पांच किलो ग्राम लड्डू के पैकेट भी दिए जा रहे हैं।

साथ ही ड्राई फ्रूट्स की एक बास्केट दी जा रही है, जिसमें आधा किलो बादाम, आधा किलो किशमिश, अखरोट एवं सूखा नारियल शामिल है। विवाह की स्मृति के रूप में नवविवाहित जोड़ों को फोटोग्राफ एल्बम भी उपलब्ध कराया जाएगा। जिलाधिकारी ने बताया कि कार्यक्रम स्थल पर नाश्ता एवं लंच की समुचित व्यवस्था की गई है। साथ ही विवाह पंजीकरण के लिए अलग से काउंटर लगाए गए हैं, जहां आवश्यक पहचान पत्र के माध्यम से तत्काल विवाह पंजीकरण कराया जा रहा है। इस अवसर पर सेल्फी प्वाइंट एवं वधुओं के लिए ब्यूटी पार्लर की विशेष व्यवस्था भी की गई, जो जनपद में पहली बार की गई पहल रही। उन्होंने आमजन से अपील की कि यदि उनके गांव या मोहल्ले में कोई पात्र परिवार इस योजना से वंचित रह गया हो तो उसे अवश्य जानकारी दें, ताकि भविष्य में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में उन्हें भी योजना का लाभ मिल सके। साथ ही मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह में 09 विकास खण्डों के कुल 227 जोड़े शामिल हुए। इनमें हनुमानगंज से 35, बेलहरी से 08, चिलकहर से 30, पंदह से 19, सोहांव से 08, दुबहर से 15, गड़वार से 23, रसड़ा से 48 एवं नगरा से 41 जोड़े शामिल रहे। कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी ओजस्वी राज, जिलाध्यक्ष संजय मिश्रा, पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह, नारद राय, श्रीमती सुनीता श्रीवास्तव, डीडीओ आनंद प्रकाश, सिटी मजिस्ट्रेट आसाराम वर्मा सहित अन्य अधिकारीगण एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Tags:

Post Comments

Comments

Latest News

बलिया में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह : एक साथ बजीं 227 जोड़ों की शहनाई बलिया में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह : एक साथ बजीं 227 जोड़ों की शहनाई
बलिया : राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज ग्राउंड में शनिवार को आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह में 227 जोड़ों ने एक-दूजे का...
राधाकृष्ण अकादमी में farewell : भव्य समारोह में जूनियर्स ने 12वीं के छात्रों को दी भावनात्मक विदाई
बलिया पुलिस को मिली सफलता, 30 पेटी ऑफिसर च्वाइस के साथ एक गिरफ्तार
मां चली गई, गांव ने मोड़ा मुंह मोड़ा… बेटियों ने दिया कंधा
16 फरवरी तक निरस्त रहेगी कई ट्रेनें
कैसा रहेगा अपना शनिवार, पढ़ें 31 जनवरी का राशिफल
बलिया में किशोर के लिए काल बना ट्रैक्टर, मौत से मातम