Ballia News : मारपीट में घायल युवक की मौत, शव लेकर थाने पहुंचे ग्रामीण




बलिया : कुछ दिन पहले हुई मारपीट में घायल गड़वार थाना क्षेत्र अंतर्गत त्रिकालपुर गांव निवासी अनुज (20) की मौत से आक्रोशित ग्रागीण व परिजन शव को लेकर गड़वार थाने पहुंच गये। इससे गड़वार थाने के सामने सड़क जाम हो गई। सूचना पर पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे SDM सदर ने परिजनों को काफी समझा बुझाकर जाम समाप्त कराया। साथ ही पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
बताया जा रहा है कि एक माह पहले विवाद में अनुज घायल हो गया था, जिसका उपचार जिला अस्पताल के बाद बीएचयू में चल रहा था। जहां युवक की मौत हो गयी। एएसपी (दक्षिणी) ने बताया कि इस मामले में उचित धाराओं में गड़वार थाने पर अभियोग पंजीकृत हुआ था। आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।उधर, परिजनों का आरोप है कि घटना के एक माह बाद आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने कोई एक्शन नहीं लिया। गड़वार थाने की कार्यशैली से ग्रामीण और परिजन काफी नाराज दिखे।
रोहित सिंह मिथिलेश


Comments