Ballia News : सरयू नदी के किनारे मिला युवक का शव, मचा हड़कंप
सिकंदरपुर, बलिया। सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के कठौड़ा गांव के सामने सरयू नदी के किनारे एक युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। उधर घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया।
क्षेत्र के कठौड़ा (बरहुंचा) निवासी हृदय गोंड (45) पुत्र दूधनाथ सोमवार दोपहर बाद पशुओं का चारा लेने सरयू नदी के दियारे की तरफ गया था। शाम को जब वह घर नही लौटा तो परिजन उसकी तलाश शुरू किए, लेकिन उसका कहीं अता पता नहीं चला। मंगलवार की सुबह से ही परिजन हृदय की तलाश में इधर उधर भटक रहे थे। दोपहर बाद जब परिवारीजन नदी किनारे पहुंचे तो कठौड़ा गांव के सामने बने ठोकर के पास उसका शव पड़ा मिला।
यह देख लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर अंत्य परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। प्रत्यक्ष दर्शियों की माने तो हृदय के शरीर पर मौजूद चोट के निशान हत्या की ओर इशारा कर रहे हैं। उधर घटना के बाद पत्नी तेतरी देवी सहित दो पुत्रों और दोनों पुत्रियों का रो रो कर बुरा हाल है।
अतुल कुमार राय
Comments