बलिया : इस बच्ची को जानते-पहचानते हैं क्या...? कृपया अपनों से मिलाने में मदद करें




Ballia News : यह सच है कि कुछ लोग सिर्फ खुद के बारे में सोचते हैं, लेकिन कुछ ऐसे भी होते हैं जो दूसरों की चिंता करते हैं। उनकी मदद के लिए आगे आते हैं। उनकी भलाई के बारे में सोचते हैं और उनकी ज़रूरतों को पूरा करने की कोशिश करते हैं। एक ऐसे ही 'फरिश्ता' का नाम है सागर सिंह राहुल। जी हां, भूले-भटके, बीमार या फिर कोई जरूरतमंद... यदि इनकी नजरों में आ गया तो हर हाल में उसकी मदद होती है।
ताजा मामला शहर के ही गुदरी बाजार का है। शुक्रवार को एक मासूम बच्ची इन्हें गुमशुदगी की हालत में गुदरी बाजार में मिली है। बच्ची कहा की है ? वह अपनों तक कैसे पहुंचेगी ? इसको लेकर सागर सिंह राहुल सक्रिय हो गये है। उनका एक पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पोस्ट के जरिए सागर सिंह राहुल ने कहा है कि अभी यह बच्ची हमारे देख रेख में रखी गईं है। अगर कोई इस बच्ची को जानता व पहचानता हो तो कृपया संपर्क करें। 9389718007, 78606 35005


Comments