Ballia Education : CBSE से सीनियर सेकेंडरी की मान्यता मिलते ही बैरिया क्षेत्र का पहला विद्यालय बना मां मालती देवी मेमोरियल स्कूल चकिया




Ballia Education News : बैरिया तहसील क्षेत्र के चकिया में स्थित मां मालती देवी मेमोरियल स्कूल (Maa Malti Devi Memorial School, Chakia, Bairia) को सीबीएसई ने सीनियर सेकेंडरी की मान्यता दे दी है। मान्यता से संबंधित प्रमाण-पत्र मिलते ही विद्यालय परिवार में खुशी छा गई है, क्योंकि मान्यता के साथ मां मालती देवी मेमोरियल स्कूल चकिया बैरिया क्षेत्र का पहला स्कूल बन गया है, जिसे सीबीएसई सीनियर सेकेंडरी स्कूल दिल्ली से मान्यता प्राप्त हुई। विद्यालय परिवार से जुड़े सभी सदस्य इस उपलब्धि की खुशी मना रहे है। विद्यालय परिवार ने स्कूल को नेशनल लेबल पर उत्कृष्ट स्थान दिलाने को आतुर है।
गौरतलब हो कि सीबीएसई से मान्यता मिलना विद्यालय परिवार के लिए गर्व का क्षण होता है, क्योंकि यह स्कूल को सीबीएसई मानकों के अनुरूप साबित करता है। साथ ही आस-पास के छात्रों को अच्छी गुणवत्ता वाली शिक्षा प्रदान करने में स्कूल को सक्षम बनाता है। मां मालती देवी मेमोरियल स्कूल, चकिया के चेयरमैन राकेश सिंह ने बताया कि विद्यालय के सभी शिक्षक एवं कर्मचारियों के अथक प्रयास, बच्चों की निरंतर मेहनत और अभिभावकों के सहयोग से बेहतर और अनुशासित शिक्षा प्रणाली के बूते ही सीबीएसई बोर्ड की मान्यता प्राप्त हुई है। बताया कि बच्चों को अच्छी शिक्षा और संस्कार मिले, इसको ध्यान में रखकर विद्यालय परिवार सुबह से शाम तक प्रयासरत रहता हैं। प्रिंसिपल डाक्टर महेंद्र यादव जी के दिशा-निर्देशन में विद्यालय अग्रसर है।

Related Posts
Post Comments



Comments