बलिया डीएम ने किया कटानस्थल का निरीक्षण, दिये निर्देश
बांसडीह, बलिया : सरयू नदी के जलस्तर में कमी व खतरा बिंदू के नीचे आने के बाद भी टीएस बंधे के किनारे के गांवों में कटान का कहर जारी है। बुधवार को भोजपुरवा गांव में कटान स्थल पर पंहुचे डीएम रविन्द्र कुमार ने कटान से प्रभावित गांवों को बाढ़ विभाग के अधिकारियों को बचाने का निर्देश दिया। डीएम ने नदी के कटान के कारण सुल्तानपुर, चक्की दियर पानी में विलीन सड़क के साथ ही टिकुलिया दियर के आधा दर्जन लोगों रिहायशी घरों के विलीन होने पर उनसे जानकारी लिया।
कटान स्थल पर विधायक प्रतिनिधि विश्राम सिंह ने डीएम रविन्द्र कुमार से कटान प्रभावित गांवों भोजपुरवा, चक्की दियर, सुल्तानपुर , ककड़घटटा आदि गांवों को ठोकर बनाकर बचाने का सुझाव दिया। डीएम रविन्द्र कुमार ने बाढ़ विभाग के एक्सईएन संजय मिश्र को अपनी टीम लगाकर किसी भी तरह कटान रोकने का निर्देश दिया। उन्होंने एसडीएम राजेश गुप्ता को टिकुलिया दियर के सात किसानों को जिनका घर कटान से नदी के पानी में विलीन हो गया है उनका विवरण बनाकर उन्हें सुरक्षित जगह बसाने को कहा। एक्सईएन ने डीएम को बताया कि मिट्टी व बालू के साथ ईंट का टुकड़ा बोरियों में भरकर बांस की चाली में डालकर कटान रोकने का प्रयास चल रहा है।
विधायक प्रतिनिधि विश्राम सिंह ने चक्की दियर, भोजपुरवा, टिकुलिया, ककड़घटटा, खादीपुर, सुल्तानपुर आदि गांवों के लोगों का कटान से खेती की जमीन नदी में विलीन होने पर उन्हें मुआवजा देने का भी अनुरोध किया। डीएम ने एसडीएम को प्रस्ताव बनाकर शासन में भेजने का निर्देश दिया। इस मौके पर एसडीएम राजेश गुप्ता, तहसीलदार सुधांशु शुक्ल, अरूण सिंह, पिण्टू सिंह आदि थे।
विजय कुमार गुप्ता
Comments