बलिया एसपी के हाथों 13 लाख की मोबाइल पाकर खुशी से झूम उठे 61 लोग




Ballia News : अलग-अलग थाना क्षेत्रों में गुम व चोरी हुए 61 मोबाइल को सर्विलांस सेल ने बरामद किया है, जिसे मंगलवार को पुलिस लाइन के सभागार में पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने मोबाइल स्वामयों को सौंप दिया। एसपी के हाथों खोया मोबाइल पाकर धारक खुशी से झूम उठे।
जनपद में लगातार मोबाइल गुम की आ रही शिकायत पर एसपी ओमवीर सिंह ने मोबाइल रिकवरी सेल का गठन किया। टीम द्वारा अथक प्रयास के फलस्वरूप विभिन्न जगहों से कुल 61 मोबाइल को (कीमत लगभग 13 लाख रुपये) बरामद कर सम्बन्धित मोबाइल स्वामियों को बुलाया। एसपी ने सभी को मोबाइल सौंप दिया। सुखपुरा निवासी पूजा पांडेय ने कहा कि बाजार जाते समय मोबाइल कही गिर गया था। उम्मीद खो दी थी, सहेली के कहने पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई। दो माह बाद मोबाइल मिलने की सूचना मिली तो विश्वास नहीं हुआ। इसी तरह अन्य मोबाइल स्वामी भी मोबाइल मिलने से काफी खुश थे।

Related Posts
Post Comments



Comments