बैंक से 16 लाख लूटकर भाग गए लुटेरे, बाहर बंदूक ताने सरेंडर की अपील करती रह गई पुलिस

बैंक से 16 लाख लूटकर भाग गए लुटेरे, बाहर बंदूक ताने सरेंडर की अपील करती रह गई पुलिस

Bihar News : बिहार के आरा में सर्किट हाउस रोड पर एक्सिस बैंक शाखा से आधा दर्जन लुटेरों ने सुबह-सुबह 16 लाख रुपए लूट लिए। लुटेरे चार मिनट के अंदर ही बैंक के काउंटर पर रखे 16 लाख रुपए लूटकर भाग गए थे, लेकिन गलत सूचना की शिकार बन गई पुलिस बैंक की बाहर से घेराबंदी करके डेढ़ घंटे तक लुटेरों को एनकाउंटर का डर दिखाकर सरेंडर की अपील करती रह गई। बाद में जब भोजपुर एसपी प्रमोद कुमार बुलेटप्रूफ जैकेट पहनकर बैंक के अंदर घुसे तो पता चला कि कोई लुटेरा बचा ही नहीं है। कन्फ्यूजन में डेढ़ घंटे तक पुलिस लुटेरों का बैंक के बाहर इंतजार करती रह गई जबकि लुटेरे इतने समय का फायदा उठाकर काफी दूर निकल गए होंगे। लूट के दौरान किसी स्टाफ को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है और बैंक का लॉकर भी सुरक्षित है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, भोजपुर एसपी प्रमोद कुमार ने एक बयान जारी किया है- "सभी लोगों को सूचित करना है कि आज दिनांक 6 दिसंबर 2023 की सुबह लगभग 10:15 बजे एक्सिस बैंक आरा में पांच अपराधी हथियार के साथ घुसे थे और बैंक कर्मियों को एक रूम में बंद कर दिया और काउंटर पर रखे हुए लगभग साढ़े 16 लाख रुपए लेकर 4 मिनट के अंदर फरार हो गए। बैंक कर्मियों ने थोड़ी देर बाद पुलिस को किसी फोन से सूचना दी कि अपराधी बैंक के अंदर हैं इस पर पुलिस बैंक को घेरकर अंदर घुसी तो बैंक कर्मियों को निकाला गया और फुटेज चेक करने का पता चला कि अपराधी बैंक कर्मियों को एक रूम में बंद करते हुए साढ़े 16 लाख रुपया को लेकर फरार हो गए। अपराधियों का फोटो और वीडियो मिल गया है। उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित करके कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

अंदर हैं लुटेरे, कन्फ्यूजन में बैंक के बाहर डटी रही पुलिस

यह भी पढ़े एसपी के निर्देश पर बड़ी कार्रवाई, दरोगा समेत 7 पुलिसकर्मी गिरफ्तार

पहले खबर आई थी कि लुटेरे बैंक के अंदर ही हैं तो पुलिस ने ब्रांच को बाहर से घेर लिया। एनकाउंटर के खतरे के मद्देनजर इलाके को भी सील कर दिया गया था। पुलिस आस-पास के मकान की छत से पॉजिशन लेकर तैयार बैठी थी। लुटेरों को लगातार सरेंडर करने के लिए कहा जा रहा था और ऐसा ना होने पर पुलिस एक्शन की संभावना बनी हुई थी लेकिन जब पुलिस टीम अंदर घुसी तो पता चला कि लुटेरे चार मिनट के अंदर ही 16 लाख रुपए लूटकर भाग चुके थे। इस गलतफहमी की वजह से पुलिस का फोकस बैंक पर ही बना रहा और लुटेरों को भागने के लिए डेढ़ घंटे से ज्यादा का समय आसानी से मिल गया। दूसरी मंजिल पर ब्रांच के मेन गेट का शटर गिरा हुआ था, इससे भी पुलिस लुटेरों के अंदर होने को लेकर कन्फ्यूज में रह गयी।

यह भी पढ़े शादी समारोह में शामिल युवक की गोली मारकर हत्या

Post Comments

Comments

Latest News

बलिया में युवक के लिए काल बना सड़क पर सीना ताने ब्रेकर बलिया में युवक के लिए काल बना सड़क पर सीना ताने ब्रेकर
बलिया : रसड़ा-कासिमाबाद मार्ग स्थित रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के तिराहीपुर के समीप सड़क पर बने ब्रेकर से टकराकर बाइक पलटने...
बलिया का लाल BHU में गोल्ड मेडल से सम्मानित, स्वर्ण और रजत से सुशोभित हुए अभिनव शंकर
बलिया : सीने में दर्द हुआ और थम गई सहायक अध्यापक की सांसे, शोक की लहर
बलिया में छात्रा से अश्लील हरकत करने वाले शिक्षक पर मुकदमा, ये वही मास्साब है; BSA ने बैठाई जांच
स्कूल जा रही छात्रा की हत्या, शव कंधे पर लेकर गांव की ओर चल पड़ा सिरफिरा; नजारा देख दंग रह गये लोग
अवैध सम्बंधों के शक में पत्नी और बेटे की हत्या कर फंदे पर झूल गया युवक
अब जनवरी में बजेगी शहनाई, क्योंकि...