दादा ने राइफल की गोली से पोते के सीने को किया छलनी

दादा ने राइफल की गोली से पोते के सीने को किया छलनी

Bihar News : जमीन और रास्ते के विवाद में दादा ने अपने चचेरे पोते की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना शुक्रवार आसपास की है। सुबह-सुबह बहस शुरू हुई और बात खून-खराबे तक पहुंच गई। मामला हाजीपुर के चांदपुरा ओपी थाना क्षेत्र के चकमगोला गांव का है। दादा ने राइफल की गोली से पोते के सीने को छलनी कर दिया।

गणेश सिंह के अपने घर के पास विजय सिंह, रामानंद सिंह से एक कट्ठा 18 धुर जमीन रजिस्ट्री करवाई थी। उसी भूमि पर जबरन गणेश सिंह गुरुवार को सड़क का निर्माण करा रहे थे। जिस पर विजय सिंह के पुत्र विक्रम कुमार और उसके छोटा भाई बंटी ने सड़क निर्माण करने से रोक दिया। इसी पर गणेश सिंह ने अपनी लाइसेंसी राइफल निकाली और विक्रम कुमार को सड़क निर्माण में बाधा डालने की बात कहकर गोली मारने की धमकी दी। शुक्रवार की सुबह फिर से गणेश सिंह द्वारा रास्ता बनाया जा रहा था, उसे रोकने के लिए विक्रम कुमार और उसके भाई बंटी मौके पर पहुंचे तो गणेश सिंह ने विक्रम कुमार के सीने को निशाना बनाते हुए गोली दाग दी। गोली लगने के बाद विक्रम घायल होकर गिर गया। उसे परिजन इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। विक्रम कुमार की मौत होते ही परिजनों में कोहराम मच गया।

 

यह भी पढ़े 12 July ka Rashifal : कैसा रहेगा अपना शनिवार, पढ़ें आज का राशिफल

मामले में आरोपित बुजुर्ग दिनेश प्रसाद सिंह समेत तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। राइफल लेकर धमकाते हुए आरोपित का वीडियो भी सामने आया है। इसमें दिख रहा है कि कैसे मृतक विक्रम कुमार का चचेरा दादा गाली-गलौज करते हुए धमकी दे रहा है। इसी दौरान बात बढ़ती चली गई और बुजुर्ग ने लाइसेंसी राइफल से चचेरे पोते की गोली मारकर हत्या कर दी। 

यह भी पढ़े तीन मासूमों को मारने वाली मां को फांसी, प्रेमी को मिली उम्रकैद की सजा

बताया जा रहा कि आरोपित बुजुर्ग दिनेश प्रसाद सिंह आर्मी से रिटायर्ड है। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। दिनेश प्रसाद सिंह सहित तीनों गिरफ्तार लोगों से पुलिस पूछताछ कर रही है। पुलिस ने लाइसेंसी राइफल को भी जब्त कर लिया है।

विक्रम कुमार ने ग्रेजुएशन तक पढ़ाई की थी। वह सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहा था। इस पूरी घटना का मृतक के परिवार वालों ने वीडियो बना लिया। इस मामले में महनार के एसडीपीओ ने बताया कि सूचना मिली थी कि जमीन और रास्ते को लेकर विवाद में विक्रम कुमार (24) को गोली मारी गई है। गोली मारने वाले दिनेश प्रसाद सिंह हैं, जो चचेरे दादा लगते हैं। 

Post Comments

Comments

Latest News

फर्जी निकला Marriage Certificate, प्रेमी युगल पर मुकदमा फर्जी निकला Marriage Certificate, प्रेमी युगल पर मुकदमा
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने परिजनों से जानमाल का खतरा बताकर सुरक्षा मांगने वाले प्रेमी युगल की याचिका खारिज कर दी है।...
डाक विभाग की खास पहल : डाकघरों में विशेष राखी कवर ब्रिकी की शुरुआत, जानिएं इसके लाभ
15 July ka Rashifal : ज्योतिष गुरु पंडित अतुल शास्त्री जी से जानिएं आज का राशिफल
एक ही दुपट्टे से लटकता मिला प्रेमी-प्रेमिका का शव
योगी सरकार के मंत्री ओपी राजभर को धमकी, मुकदमा दर्ज
बिना टिकट पकड़े गये 13521 यात्री, रेलवे ने वसूले 94 लाख 32 हजार 668 रुपये
सावन की पहली सोमवारी पर शिवमय हुईं भृगुनगरी, बम-बम बोला बलिया