दादा ने राइफल की गोली से पोते के सीने को किया छलनी

दादा ने राइफल की गोली से पोते के सीने को किया छलनी

Bihar News : जमीन और रास्ते के विवाद में दादा ने अपने चचेरे पोते की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना शुक्रवार आसपास की है। सुबह-सुबह बहस शुरू हुई और बात खून-खराबे तक पहुंच गई। मामला हाजीपुर के चांदपुरा ओपी थाना क्षेत्र के चकमगोला गांव का है। दादा ने राइफल की गोली से पोते के सीने को छलनी कर दिया।

गणेश सिंह के अपने घर के पास विजय सिंह, रामानंद सिंह से एक कट्ठा 18 धुर जमीन रजिस्ट्री करवाई थी। उसी भूमि पर जबरन गणेश सिंह गुरुवार को सड़क का निर्माण करा रहे थे। जिस पर विजय सिंह के पुत्र विक्रम कुमार और उसके छोटा भाई बंटी ने सड़क निर्माण करने से रोक दिया। इसी पर गणेश सिंह ने अपनी लाइसेंसी राइफल निकाली और विक्रम कुमार को सड़क निर्माण में बाधा डालने की बात कहकर गोली मारने की धमकी दी। शुक्रवार की सुबह फिर से गणेश सिंह द्वारा रास्ता बनाया जा रहा था, उसे रोकने के लिए विक्रम कुमार और उसके भाई बंटी मौके पर पहुंचे तो गणेश सिंह ने विक्रम कुमार के सीने को निशाना बनाते हुए गोली दाग दी। गोली लगने के बाद विक्रम घायल होकर गिर गया। उसे परिजन इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। विक्रम कुमार की मौत होते ही परिजनों में कोहराम मच गया।

 

यह भी पढ़े Ballia News : सड़क हादसे में युवक की मौत, शव पहुंचते ही मचा कोहराम

मामले में आरोपित बुजुर्ग दिनेश प्रसाद सिंह समेत तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। राइफल लेकर धमकाते हुए आरोपित का वीडियो भी सामने आया है। इसमें दिख रहा है कि कैसे मृतक विक्रम कुमार का चचेरा दादा गाली-गलौज करते हुए धमकी दे रहा है। इसी दौरान बात बढ़ती चली गई और बुजुर्ग ने लाइसेंसी राइफल से चचेरे पोते की गोली मारकर हत्या कर दी। 

यह भी पढ़े बलिया : मांगलिक कार्यक्रम में उलझे दो भाई-तीसरे पर वार, ट्रेन से कटा वृद्ध

बताया जा रहा कि आरोपित बुजुर्ग दिनेश प्रसाद सिंह आर्मी से रिटायर्ड है। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। दिनेश प्रसाद सिंह सहित तीनों गिरफ्तार लोगों से पुलिस पूछताछ कर रही है। पुलिस ने लाइसेंसी राइफल को भी जब्त कर लिया है।

विक्रम कुमार ने ग्रेजुएशन तक पढ़ाई की थी। वह सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहा था। इस पूरी घटना का मृतक के परिवार वालों ने वीडियो बना लिया। इस मामले में महनार के एसडीपीओ ने बताया कि सूचना मिली थी कि जमीन और रास्ते को लेकर विवाद में विक्रम कुमार (24) को गोली मारी गई है। गोली मारने वाले दिनेश प्रसाद सिंह हैं, जो चचेरे दादा लगते हैं। 

Post Comments

Comments

Latest News

थाना और चौकी इंचार्ज समेत पांच पुलिसकर्मी लाइन हाजिर थाना और चौकी इंचार्ज समेत पांच पुलिसकर्मी लाइन हाजिर
UP News : यूपी के मेरठ जिले के लावड़ कस्बे में दबिश के दौरान महिलाओं को पीटने के मामले में...
भीषण Road Accident : बारात से लौट रही माजदा की ट्रेलर से टक्कर , 17 लोगों की मौत
शादी की रस्मों के बीच पहुंची महिला ने दूल्हे को चप्पलों से पीटा, दुल्हन पक्ष ने किया बेटी की विदाई से इंकार
12 May Ka Rashifal : कैसा रहेगा अपना Monday, पढ़ें आज का राशिफल
Ballia News : रेलवे स्टेशन से चुराई गयी बाइक के साथ युवक गिरफ्तार
बलिया : मां के साथ ननिहाल आई थी मासूम, बाइक बनीं काल
बलिया में पूर्व प्रधानाचार्य पंचदेव सिंह की तृतीय पुण्यतिथि पर दिखी 'पितृ भक्ति'